Mathura: जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा(Consecration of the life of the adorable Lord Shri Ram Lala) पूजन कार्यक्रम 22 जनवरी को दीनदयाल में निर्मित केशव धूपबत्तियां(Keshav incense sticks made in Deendayal) अपनी खुशबू से वातावरण को महकाएंगी। दीनदयाल गौशाला समिति(Deendayal Gaushala Committee) पदाधिकारियों द्वारा 16 जनवरी को दीनदयाल धाम की केशव धूपबत्तियां को लेकर कामधेनु समिति यात्रा(Kamdhenu Committee Yatra) गाने बाजे के साथ सड़क मार्ग से आगरा होते हुए अयोध्या को रवाना(Leave for Ayodhya via Agra by road) हो गई।
22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में लंबे संघर्ष और धैर्य के बाद निर्मित नूतन मंदिर में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 22 जनवरी को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा पूजन में ब्रज की दीनदयाल कामधेनु फार्मेसी में गौमय पंचगव्य से निर्मित धूपबत्ती प्रयोग होंगी। पूजित धूपबत्ती के 108 पैकेट 17 जनवरी को प्रातः काल अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपे जायेंगे। मंगलवार को दीन दयाल धाम में कामधेनु समिति यात्रा के जरिए गाजे बाजे के साथ पूजित धूपबत्तियां रवाना की गई। इस दौरान नाच गाने और जय-जय श्रीराम के उद्घोष से पूरे परिसर एवं आगरा रोड गुंजायमान हो उठा। रास्ते में रामभक्तों ने शंख ध्वनि और ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर राम लला हम आयेंगे, दर्शन तेरे पायेंगे… और जय श्री राम… के गगनभेदी उदघोष करते हुए स्वागत किया।
ये रहे मौजूद
इससे पूर्व यात्रा का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी, संघ के प्रांत प्रचारक डा. हरीश रौतेला, संघ विभाग प्रमुख अरूण, दीनदयाल गौ उत्पादन केन्द्र परखम सचिव हरी शंकर शर्मा, धर्म जागरण प्रांत प्रमुख दिनेश लावानियां, महानगर अध्यक्ष भाजपा घनश्याम लोधी, प्रताप सिंह राणा (पप्पू प्रधान), ठाकुर सत्यपाल सिंह महामंत्री भाजपा, ब्रजमोहन पाठक भाजपा, पूर्व विधायक गोवर्धन विस ठाकुर कारिन्दा सिंह मौजूद रहे।