Ayodhyadham: रामलला आज करेंगे मंदिर परिसर का भ्रमण, जानें क्यों हुई प्रायश्चित पूजा

प्रायश्चित पूजा के माध्यम से रामलला से क्षमा मांगी गई। ये क्षमा मूर्ति बनाने के दौरान छेनी-हथौड़ी या किसी भी वजह से उन्हें जो चोट लगी होगी, उसके लिए मांगी जाती है। इसके बाद कर्मकुटी पूजन की प्रक्रिया हुई।

175

Ayodhyadham: अयोध्याधाम के विवेक सृष्टि परिसर से शुरू रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala’s life prestige) का सात दिवसीय अनुष्ठान (seven day ritual) आज से श्रीराम जन्मभूमि परिसर (Shri Ram Janmabhoomi Complex) में किया जाएगा। रामलला की मूर्ति (statue of ramlala) आज परिसर में प्रवेश करेगी। मूर्ति को परिसर का भ्रमण कराया जाएगा।

तीन घंटे तक हुई प्रायश्चित पूजा
विवेक सृष्टि परिसर में प्रायश्चित पूजन और कर्मकुटी पूजन के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान कल शुरू हुआ। प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य यजमान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र को बनाया गया है। कल करीब तीन घंटे तक प्रायश्चित पूजा हुई। इसके बाद यजमान को सरयू स्नान कराया गया। मूर्ति निर्माण स्थल की भी पूजा की गई। चयनित मूर्ति का शुद्धीकरण करते हुए उनकी आंखों पर पट्टी बांधी गई। यह पट्टी 22 जनवरी को खोली जाएगी।

रामलला से मांगी क्षमा
प्रायश्चित पूजा के माध्यम से रामलला से क्षमा मांगी गई। ये क्षमा मूर्ति बनाने के दौरान छेनी-हथौड़ी या किसी भी वजह से उन्हें जो चोट लगी होगी, उसके लिए मांगी जाती है। इसके बाद कर्मकुटी पूजन की प्रक्रिया हुई। इस पूजन के बाद मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो गए।

यह भी पढ़ें –ICC Ban: इस ऑलराउंडर पर आईसीसी ने लगाया दो साल का प्रतिबंध, जानें कौन है वो खिलाड़ी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.