Maharashtra: ठाकरे गुट के विधायक राजन सालवी होंगे गिरफ्तार? जानिये क्या है मामला

एसीबी की टीम छह बार राजन सालवी से रत्नागिरी स्थित दफ्तर में पूछताछ कर चुकी है। लेकिन अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती दिख रही है।

283

Maharashtra: एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने ठाकरे ग्रुप के विधायक राजन सालवी(Thackeray Group MLA Rajan Salvi) और उनके परिवार के विरुद्ध आय से 118 फीसदी अधिक संपत्ति होने का मामला 17 जनवरी को दर्ज(A case of having assets 118 percent more than income was registered on January 17.) किया है। एसीबी की टीम ने 17 जनवरी को रत्नागिरी में राजन सालवी के घर और कार्यालय पर छापा(Raid on Rajan Salvi’s house and office in Ratnagiri) मारकर सालवी, उनकी पत्नी और बेटे से पूछताछ(Interrogation of Salvi, his wife and son) की है। एसीबी की टीम राजन सालवी को गिरफ्तार कर सकती है।

आय से अधिक संपत्ति का मामला
एसीबी की टीम आय से अधिक संपत्ति के मामले में इससे छह बार राजन सालवी से रत्नागिरी स्थित दफ्तर में पूछताछ कर चुकी है। 17 जनवरी को सुबह राजन साल्वी के घर पर पहुंची और दो घंटे तक घर की तलाशी की। इसके बाद एसीबी की टीम ने राजन सालवी के रत्नागिरी शहर स्थित बंगले और होटल का मूल्यांकन किया। घर और होटल का क्षेत्रफल, जमीन की कुल लागत, साथ ही इंटीरियर डिजाइनिंग यानी सजावट पर होने वाले खर्च का मूल्यांकन किया गया।

Ram Mandir Pran Pratistha: राममंदिर आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले शिवचरन की ये है चाहत

राजन साल्वी का आरोप
राजन सालवी ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें शिंदे ग्रुप में बुलाया गया था। जब उन्होंने शिंदे ग्रुप में जाने से मना कर दिया, तबसे एसीबी उन पर और उनके परिवार के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। राजन सालवी ने कहा कि मुझे गिरफ्तार होने का डर नहीं है, लेकिन मेरी पत्नी, भाई और बेटे को सताया जा रहा है, जो न्यायसंगत नहीं है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.