Ram Mandir Pran Pratistha: बाजारों में त्योहार जैसी रौनक, घरों में ऐसी सजावट

रायबरेली शहर के कैपरगंज, सब्जीमंडी, बेलीगंज सहित कई बाजार में श्री राम की पताका, ध्वज और पूजन सामग्री से पटे पड़े हैं।

251

Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव(Shri Ram Lala’s Pran Pratistha Mahotsav) पर त्योहार का नज़ारा(festival scene) है। बाजारों में रौनक(excitement in the markets) है और घरों में अभी से दीपोत्सव(Deepotsav in homes from now) मनाया जा रहा है। उल्लास और उमंग का आलम(Atmosphere of joy and enthusiasm) यह है कि शहरी और ग्रामीण अंचलों का वातावरण राममय( हो गया है। सभी को बेसब्री से 22 जनवरी का इंतजार है।

पटाखों की मांग लेकिन…
रायबरेली शहर के कैपरगंज, सब्जीमंडी, बेलीगंज सहित कई बाजार में श्री राम की पताका, ध्वज और पूजन सामग्री से पटे पड़े हैं। लोगों को इन्हें खरीदने में ख़ास उत्सुकता है।पटाखा व्यवसायी रिशुलाल कहते हैं कि पटाखों की मांग बहुत आ रही है यदि प्रशासन ने आदेश दिया तो दुकान भी लगाई जाएगी। साज-सज्जा और पूजन सामग्री के विक्रेता रोहित पांडे भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनके अनुसार मंदिरों और घरों को सजाने के लिए सामानों की मांग आ रही है, जिसका दुकानदारों ने स्टॉक कर लिया गया है और बिक्री भी हो रही है। ऐसा माहौल लग रहा है कि मानो दीपावली का पर्व हो।

बाजार में रौनक
यही हाल ऊंचाहार, जहतपुर, लालगंज, सलोन आदि प्रमुख बाजारों का है, जहां रौनक देख पता चलता है कि किसी आने वाले त्योहार को लेकर बाजार तैयार हैं। हर तरफ़ राममय माहौल है। घरों और प्रतिष्ठानों को भी विद्युत झालरों से सजाने की होड़ मची हुई है। कई बड़े भवनों और विद्यालयों में की गई सजावट तो मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। घरों में भी विद्युत सजावट की जा रही हैं और जगह-जगह रंगोली बनाई जा रही है। श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले के लोगों का खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Boeing In India: प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में बोइंग के सबसे बड़े परिसर का किया उद्घाटन, किया ये दावा

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.