Jaipur: छोटी काशी जयपुर में 22 जनवरी को श्रीरामलला के अयोध्या धाम(Ayodhya Dham of Shri Ram Lalla) में विराजमान होने के उपलक्ष्य पर लाखों दीपकों का वितरण(Distribution of lakhs of diyas) किया जाएगा। गाय के गोबर(cow dung) से बने इन दीपकों को तैयार करने के लिए सैकड़ों गोपालक बडे हर्षोल्लास के साथ उन्हें तैयार करने में जुटे हुए है।
लाखों दीपकों का किया जा रहा है निर्माण
जयपुर शहर में स्थित हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र(Hingonia Cow Rehabilitation Center) के सहयोग से नगर निगम ग्रेटर के साथ गो माता के गोबर से निर्मित लाखों दीपकों का निर्माण किया जा रहा है। जो बाईस जनवरी को जयपुर शहर नगर निगम के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर वितरण किए जाएंगे।
Boeing In India: प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में बोइंग के सबसे बड़े परिसर का किया उद्घाटन, किया ये दावा
गौशाला में कार्यरत सभी गौ पालक
स के साथ रामलला के एक बार पुनः अयोध्या लौटने के अवसर पर राम भक्ति में लीन होकर इन दीपकों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे राम लला के मंदिर में प्रतिष्ठित होने के इस पावन अवसर को सभी जयपुरवासी दीपावली की रूप में मना सकें।