Pran Pratishtha Ceremony: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के दफ्तरों में छुट्टी, कंपनी ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश-विदेश में अपने सभी दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।

258

देश और दुनिया के अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के दफ्तरों (Offices) में 22 जनवरी को छुट्टी (Holiday) रहेगी। 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Temple) में प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratishtha Ceremony) का आयोजन किया जा रहा है और इस मौके पर देश के सबसे बड़े बिजनेस समूहों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज के सभी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश में अपने सभी दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। शुक्रवार, 19 जनवरी को तीसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यह घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- Pran Pratishtha Ceremony: अयोध्या धाम में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पांचवां दिन, जानें कौन सी होगी पूजा?

22 जनवरी को पूरे दिन की सरकारी छुट्टी
महाराष्ट्र, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी ने 22 जनवरी को पूरे दिन की सरकारी छुट्टी घोषित की है, जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, हरियाणा में कार्यालय और संस्थान सोमवार को आधे दिन बंद रहेंगे।

बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू
आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक होना है। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत बड़े नेता और देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.