Train Derail: केरल के कन्नूर रेल यार्ड में टला बड़ा हादसा, जानें क्या हुआ?

शंटिंग प्रक्रिया के दौरान कन्नूर-अलाप्पुझा एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना शनिवार सुबह कन्नूर यार्ड में हुई।

260

शनिवार (20 जनवरी) को केरल (Kerala) के कन्नूर यार्ड (Kannur Yard) में शंटिंग प्रक्रिया (Shunting Process) के दौरान कन्नूर-अलाप्पुझा एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस (Kannur-Alappuzha Executive Express) (16308) के डिब्बे पटरी (Track) से उतर गए। ट्रेन सुबह 5:10 बजे कन्नूर से रवाना होने वाली थी, लेकिन पटरी से उतरने के कारण यह सुबह 6:43 बजे रवाना हुई। पटरी से उतरे डिब्बों (Coaches) को ट्रेन (Train) से अलग कर दिया गया है।

इस बीच, घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली करीब 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। शुक्रवार को कोहरे और खराब दृश्यता की स्थिति के कारण दिल्ली जाने वाली लगभग दो दर्जन यात्री ट्रेनें 6 घंटे या उससे अधिक की देरी से चलीं और कई उड़ानों में भी देरी हुई।

यह भी पढ़ें- Delhi: उत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने दी जानकारी

जानिए क्या है शंटिंग प्रक्रिया 
रेलगाड़ी जब एक यात्रा पूरी कर लेती है और अगली यात्रा की तैयारी करनी होती है, इस बीच साफ सफाई की जाती है। इस समय इंजन को घुमाकर ईंधन और पानी भरा जाता है, इस प्रक्रिया को शंटिंग कहते है।

देखें यह वीडियो-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.