Ram Mandir Pran Pratishtha: अन्नपूर्णा मंदिर (Annapurna Temple) के महंत शंकर पुरी (Shankar Puri) महाराज शनिवार को श्री रामलला के लिए सोने की चरण पादुका (खड़ाऊ),चुनरी और रोरी लेकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (life consecration ceremony) में भाग लेने के लिए अयोध्या रवाना हो गए। मंदिर से माता अन्नपूर्णा और सोने से निर्मित रामलला के चरण पादुका की विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंहत शंकर पुरी नंगे पाव पैदल ही सैकड़ों भक्तों के साथ चरण पादुका लेकर गोदौलिया पहुंचे। इस दौरान पूरे राह श्रद्धालुओं ने चरण पादुका को देख हर-हर महादेव,जय जय श्रीराम का गगनभेदी जयकारा लगाते रहे।
बनारस के कारीगरों ने बनाया चरण पादुका
पत्रकारों से बातचीत के दौरान महंत शंकरपुरी ने बताया कि विश्वनाथ गली व्यापार मंडल के व्यापारियों के सहयोग से अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से यह स्वर्ण चरण पादुका रामलला के लिए तैयार कराई गई है। जगत जननी मां अन्नपूर्णा के प्रसाद के तौर पर यह चरण पादुका प्रभु के चरणों में अर्पित होगीं। इसे बनारस (Banaras) के कारीगरों ने ही बनाया है। उन्होंने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय यह चरण पादुका मंदिर में स्थापित होगी। गोदौलिया से महंत चरण पादुका लेकर निजी वाहन से अयोध्या के लिए रवाना हो गए।
151 बटुक करेंगे हवन
अन्नपूर्णा मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को अन्नपूर्णा मंदिर मे प्रातः सुंदरकाण्ड के पाठ के बाद हवन 151 बटुक करेंगे। सायंकाल दीपोत्सव में 11 हजार दिए जलाए जाएंगे। मध्याह्न भोग आरती के बाद आम भक्तों के लिए शाम तक भोग भंडारा भी चलेगा।
Defamation case: राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट से आया यह आदेश
Join Our WhatsApp Community