देश-विदेश में भगवान राम (Lord Ram) के आगमन का जश्न मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में बने भव्य राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह सोमवार (22 जनवरी) को हुआ। इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi), प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) समेत देश के कोने-कोने से आए कई लोग इस समारोह के गवाह बने।
वहीं, देश में इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कोई बाधा न आए इसके लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे। लेकिन, जब महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले (Raigarh District) में पनवेल स्टेशन (Panvel Station) के बाहर भगवा झंडा (Saffron Flag) फहराया गया तो मुसलमानों (Muslims) इसका विरोध किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनका यह वीडियो 21 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में मुस्लिम लोग ‘अल्लाह हू अकबर’ और ‘नारा-ए-तकबीर’ के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।
Viral | Hindu activists were prevented from putting up Bhagwa flags at Panvel station. pic.twitter.com/2phDMkf60Q
— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) January 22, 2024
यह भी पढ़ें- Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के बाद भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- राम आग नहीं ऊर्जा हैं
Some miscreants trying to create riot like environment in Mira Road of North Mumbai. They are attacking vehicle carrying Ram Dhwaj @MumbaiPolice Pl take immediate action 🙏 pic.twitter.com/218kpLxjAr
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) January 21, 2024
हालांकि, ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई के मीरा रोड में जहाँ श्री राम की शोभा यात्रा निकली थी, इस पर कुछ मुसलमानों ने यात्रा पर पथराव किया और भगवा ध्वज फाड़ दिया।
हिंदू को मुस्लिम ने बिना वजह थप्पड़ मार
जब पनवेल स्टेशन के बाहर ये सब हो रहा था तो उस वक्त मौजूद पुलिसकर्मी सीटियां बजाने और लाठी पीटकर भीड़ को तितर-बितर करने के अलावा कुछ नहीं कर रहे थे। उस वक्त करीब 7-8 पुलिसकर्मी मौजूद थे। देखा गया है कि एक हिंदू को मुस्लिम ने बिना वजह थप्पड़ मार दिया और एक की शर्ट भी खींच ली।
It's Reality of PANVEL Station Violence…..🙏 pic.twitter.com/N5IVROdDZ0
— Ayub K pathan Pathan (@AyubKpatha1980) January 21, 2024
इसके बाद, पूर्व नगरसेवक मुकीद काझी के साथ हिंदू धार्मिक राग बालड और पनवेल में जामा मस्जिद से जुड़े एक व्यक्ति ने एक वीडियो जारी किया। इसमें कहा गया, ‘यहां वीडियो अफवाह है। हम एकसाथ हैं, ऐसी कोई बात नहीं हुई है। जो चल रहा है वो झूठ है। ‘रिक्शेवालों में किराये को लेकर झगड़ा हुआ था, ऐसा इस वीडियो में देखा जा सकता है।’
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community