Mumbai: लोकल ट्रेन की चपेट में आने से तीन रेलवे कर्मचारियों की मौत, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

पश्चिम रेलवे के तीन कर्मचारियों की उस समय मृत्यु हो गई जब वे रेलवे ट्रक पर काम कर रहे थे, एक लोकल ट्रेन की चपेट में आ गया।

325

मुंबई (Mumbai) से एक बुरी खबर आई है, यहां पश्चिम रेलवे (Western Railway) के तीन कर्मचारियों (Employees) की ड्यूटी (Duty) के दौरान जान चली गई है। मिली जानकारी के अनुसार, इनकी मौत (Death) लोकल ट्रेन (Local Train) की चपेट में आने से होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिग्नल चेक करने के दौरान लोकल ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया। पश्चिम रेलवे ने इन सभी कर्मचारियों के परिवारों को मुआवजा देने और हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

दरअसल, सोमवार (22 जनवरी) को शाम के वक्त मुंबई डिविजन के सिग्नलिंग विभाग के 3 कर्मचारी चीफ सिग्नलिंग इंस्पेक्टर वासु मित्रा, इलेक्ट्रिकल सिग्नलिंग मेंटेनर सोमनाथ उत्तम लांबुत्रे और हेल्पर सचिन वानखड़े सिग्नलिंग प्वाइंट की खराबी की समस्या को ठीक करने गए थे।

यह भी पढ़ें- Bihar: अचानक राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश, इंडी गठबंधन में मची खलबली!

ट्रेन की चपेट में आने से मौत
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों कर्मचारी रेलवे ट्रैक के पास सिग्नल चेक कर रहे थे तो अचानक ट्रैक पर ट्रेन आ गई। कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति थी कि ट्रेन किस ट्रैक पर होगी। वे ट्रैक से भागने लगे, लेकिन खुद को बचा नहीं सके और ट्रेन की चपेट में आ गया। यह घटना रात करीब 9 बजे वसई रोड और नायगांव के बीच हुई।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.