Stock Market Update: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव! जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बीएसई पर सेंसेक्स 130 अंकों की गिरावट के साथ 70,228 पर खुला।

205
Photo: Social Media

घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में बुधवार (24 जनवरी) मजबूती का रुख नजर आ रहा है। आज के कारोबार (Trading) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव बनता नजर आया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों सूचकांक रिकवरी (Index Recovery) करके हरे निशान में पहुंच कर कारोबार करने लगे। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोल इंडिया के शेयर 3.94 प्रतिशत से लेकर 2.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी के शेयर 2.41 प्रतिशत से लेकर 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें- ED Raid: तृणमूल नेता शेख शाहजहां के घर फिर छापेमारी, ईडी ने की कार्रवाई 

लाल निशान में कारोबार कर रहे शेयर
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,032 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,488 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 544 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर, 6 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 205.06 अंक टूट कर 70,165.49 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक लुढ़क कर 70,001.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक ये सूचकांक 500 अंक से अधिक की मजबूती के साथ 70,875.72 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 260 अंक की बढ़त के साथ 70,630.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें- Road Accident: नगर-कल्याण हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, आपस में टकराईं 3 गाड़ियां; 6 की मौत

कुछ ही समय में सूचकांक ठीक
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 53.55 अंक की कमजोरी के साथ 21,185.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक गिर कर 21,137.20 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक ने भी थोड़ी ही देर में रिकवरी करके हरे निशान में अपनी जगह बना ली। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक करीब 160 अंक की तेजी के साथ 21,399.20 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 94.05 अंक की मजबूती के साथ 21,332.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 190.02 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,180.53 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 44.15 अंक यानी 0.23 प्रतिशत फिसल कर 21,194.65 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 1,053.10 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 70,370.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 333 अंक यानी 1.54 प्रतिशत टूट कर 21,238.80 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.