Fine on Air India: डीजीसीए ने एयर इंडिया पर लगाया 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें वजह

डीजीसीए ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि एयर इंडिया एयरलाइन पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

209

नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने एयर इंडिया (Air India) पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना (Fine) लगाया है। डीजीसीए ने टाटा (Tata) की अगुवाई वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) पर यह जुर्माना सुरक्षा नियमों (Safety Rules) के उल्लंघन के आरोप में लगाया है।

डीजीसीए ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि एयर इंडिया एयरलाइन पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विमान नियामक के अनुसार, एक एयरलाइन कर्मचारी से स्वैच्छिक सुरक्षा रिपोर्ट मिली थी। इस रिपोर्ट में एयर इंडिया एयरलाइन पर कुछ लंबी दूरी के महत्वपूर्ण मार्गों पर उड़ानों में सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। इसके बाद डीजीसीए ने कथित सुरक्षा उल्लंघनों की जांच की। हालांकि, डीजीसीए ने उस घटना का विवरण नहीं दिया है, जिसकी वजह से एयरलाइंस पर भारी जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- Mumbai Police: मीरा रोड झड़प के बाद सख्त हुई मुंबई पुलिस, सोशल मीडिया यूजर्स को दी ये सलाह

इससे पहले नवंबर, 2023 में डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। विमान नियामक ने यह जुर्माना उड़ान में देरी रद्दीकरण जैसे मामलों से प्रभावित यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और मुआवजे पर निर्धारित मानदंडों का पालन न करने के लिए लगाया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.