Gwalior to Ahmedabad Flights: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर से अहमदाबाद शुरू होने वाले उड़ान की बताई तारीख

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने 24 जनवरी को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के हजीरा चौराहे पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर एवं जन आशीर्वाद सभा सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने की। कार्यक्रम की विशेष अथिति ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर थे।

309

Gwalior to Ahmedabad Flights: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Union Civil Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि ग्वालियर (Gwalior) विकास के मामले में एक समय में देश का जगमगाता हुआ सितारा होता था। ग्वालियर को विकास के मामले में जब तक वह पुन: स्थान प्राप्त नहीं हो जाता, तब तक न हम रूकेंगे और न झुकेंगे। ग्वालियर में वर्तमान में चल रहे विकास प्रोजेक्टों से ग्वालियर की दिशा और दशा बदलेगी। उन्होंने कहा कि आगामी फरवरी माह से विमान सेवाओं के विस्तार की कड़ी में ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए नई उड़ान भी प्रारंभ होगी। ग्वालियर का विशाल एयरपोर्ट भी शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। ग्वालियर में एलिवेटेड रोड, रिंग रोड, रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार जैसे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं। इनके पूरे होने से ग्वालियर की तस्वीर बदली बदली नजर आएगी।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने 24 जनवरी को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के हजीरा चौराहे पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर एवं जन आशीर्वाद सभा सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने की। कार्यक्रम की विशेष अथिति ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) थे। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के नागरिकों का विश्वास, प्यार और आशीर्वाद महत्वपूर्ण है। सिंधिया परिवार का यहां के नागरिकों से पारिवारिक रिश्ता रहा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पिछले नौ वर्षों में देश के विकास में अभूतपूर्व कार्य किया है। देश नागरिकों के सपनों को लेकर ही संकल्प बनाया और जब तक संकल्प सिद्धी में परिवर्तित नहीं हो जाता, तब तक निरंतर कार्य करने का जो अभियान चलाया जा रहा है, इससे आम नागरिकों के जीवन में अमूल चूल परिवर्तन परिलक्षित हो रहा है।

ग्वालियर का विकास
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से भी देशभर में विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने का एक अति महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने शिविर का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास में प्रदेश सरकार और केन्द्र की सरकार कोई कौर कसर नहीं छोड़ेगी। सिंधिया ने यह भी बताया कि ग्वालियर के एतिहासिक किले पर स्मार्ट सिटी के माध्यम से 15 करोड़ रुपये की लागत से ढाई किलोमीटर के क्षेत्र में लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है। अगले चरण में सम्पूर्ण किले की दीवारों पर लाइटिंग का कार्य किया जाएगा।

Arun Govil On Ram: अरुण गोविल ने सुनाई श्री राम की कथा, इन बातों ने किया श्रोताओं को प्रभावित

विकसित भारत संकल्प यात्रा
कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर में विकास के तेजी से कार्य हो रहे हैं। इन कार्यों के पूर्ण होने पर ग्वालियर विकास के मामले में प्रदेश में ही नहीं देश के अन्य राज्यों में भी अग्रणी शहरों के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने का कार्य किया जा रहा है। आयुष्मान भारत कार्ड एवं उज्ज्वला योजना के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने कार्य भी हो रहा है। शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचकर लोगों को योजनाओं की जानकारी एवं लाभांवित करने का कार्य कर रही है।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.