Jumbo Mega Block: पश्चिम रेलवे पर रविवार को जंबो मेगा ब्लॉक, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

मुंबईकरों को 28 जनवरी को घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए। पश्चिम रेलवे पर चलेगा जंबो मेगा ब्लॉक।

558
Photo : File

पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा रेलपथ, सिगनलिंग और ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए रविवार, 28 जनवरी, 2024 को चर्चगेट (Churchgate) एवं मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) (लोकल) स्टेशनों (Station) के बीच 10.35 बजे से 15.35 बजे तक अप एवं डाउन धीमी लाइनों पर 5 घंटे का जंबो मेगा ब्लॉक (Jumbo Mega Block) लिया जाएगा।

ब्लॉक अवधि के दौरान धीमी लाइन की सभी ट्रेनों को चर्चगेट एवं मुंबई सेंट्रल (लोकल) स्टेशनों के बीच फास्ट लाइनों पर चलाया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण अप एवं डाउन दिशा की कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इस ब्लॉक की विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा प्रारम्भ करते समय उपरोक्त व्यवस्था को ध्यान में रखें।

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सीएम नीतीश को राष्ट्रीय जनता दल का अल्टीमेटम, तेजस्वी ले सकते हैं बड़ा फैसला!

संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक के कारण कुछ अप और डाउन उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस आशय की विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.