Crime News: राजस्थान में CID की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि सब्जियों की आड़ में राजस्थान से गुजरात तक अवैध शराब की सप्लाई होने वाली है।

237

पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट टीम (Crime Investigation Department Team) की सूचना पर सीकर जिले (Sikar District) की रींगस थाना पुलिस की टीम ने थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई कर अवैध शराब तस्करी (Illegal Liquor Smuggling) करने वाले बड़े तस्कर व दो साथियों को गिरफ्तार (Arrested) कर अवैध अंग्रेजी शराब (Illegal English Liquor) की बोतलों के 50 एवं पव्वे के 24 कुल 101 कार्टन जप्त किए हैं। सब्जी की आड़ में पिकअप से राजस्थान (Rajasthan) से गुजरात (Gujarat) शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने पिकअप व एस्कॉर्ट कर रही एक कार भी जब्त की है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि सब्जी की आड़ में राजस्थान से गुजरात अवैध शराब सप्लाई होने जा रही है। इस पर सीकर जिले की रींगस थाना पुलिस की टीम ने क्राइम ब्रांच की सूचना पर एक पिकअप गाड़ी व एस्कॉर्ट कर रही कार को पकड़ पिकअप से 101 कार्टन अवैध शराब के बरामद किये।

यह भी पढ़ें- Maratha Reservation: मनोज जारांगे पाटिल की महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी, कहा- अगर मेरी मांगें नहीं मानी गईं तो…

राजस्थान से गुजरात ले जायी जा रही अवैध शराब
एडीजी एमएन ने बताया कि पिकअप गाड़ी से तस्कर सुरेश कुमार महला निवासी आभावास व गोगराज निवासी काबरों का बास जयपुर तथा एस्कॉर्ट कर रही कार से विनोद मीणा निवासी आभावास को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में थाना रींगस में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में से सुरेश कुमार राजस्थान से गुजरात में भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी कर सप्लाई करता है। इससे पहले भी क्राइम ब्रांच की सूचना पर राजस्थान से गुजरात ले जाई रही अवैध शराब के संबंध में थाना रायला में प्रकरण दर्ज हुआ था। उस मामले में भी आरोपी वांछित चल रहा था। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में शराब तस्करी के कई प्रकरण दर्ज है। इस संपूर्ण कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह व राकेश जाखड़, कांस्टेबल नरेश कुमार व चालक सुरेश कुमार की विशेष भूमिका तथा कांस्टेबल सोहन देव व गंगाराम की तकनीकी भूमिका रही। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर द्वारा किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी व शराब जब्ती की कार्रवाई एसएचओ महेंद्र सिंह मय टीम द्वारा की गई।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.