Republic Day: स्वातंत्र्यवीर सावरकर के गांव भगुर में मनाया गया गणतंत्र दिवस

नासिक जिला अधिकारी कार्यालय के सहायक आयुक्त शाम गोसावी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में स्वातंत्र्यवीर सावरकर का योगदान बहुत बड़ा है।

279

स्वातंत्र्यवीर सावरकर (Swatantraveer Savarkar) की जन्मस्थली भगुर (Birthplace Bhagur) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया गया। नाशिक जिला अधिकारी (Nashik District Officer) कार्यालय के सहायक आयुक्त शाम गोसावी (Sham Gosavi) की मौजूदगी में ध्वजवंदन (Flag Hoisting) कर 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर भारतीय सैनिक नवनाथ पाळदे और शशांक शुक्ला भी मौजूद थे।

‘स्वतंत्रता संग्राम’ में स्वातंत्र्यवीर सावरकर का योगदान बहुत बड़ा है। शाम गोसावी ने कहा कि मुझे स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जन्मस्थली पर ध्वजवंदन का सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि यह दिन मेरे जीवन में हमेशा याद रहेगा।

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह के बारे में रोचक बातें , हर भारतीय को मालूम होनी चाहिए

कार्यक्रम की सफलता में सभी का महत्वपूर्ण योगदान
भूषण कापसे और मनोज कुवंर ने उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन योगेश बर्क ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुवंर ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए खंडू रामगडे, दीपक गायकवाड, आकाश नेहरे, गणेश राठौड़, शंकर मुंढारे, मंगेश मरकड, संतोष मोजाड, संभाजी देशमुख आदि ने प्रयास किये।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.