Kalkaji Mandir Stampede: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में माता के जागरण का मंच गिरा, महिला की मौत; 17 घायल

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में शनिवार रात जागरण मंच गिरने से बड़ा हादसा हो गया।

244

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के प्रमुख देवस्थान कालकाजी मंदिर (Kalkaji Temple) में रात को माता के जागरण (Mata Ka Jagran) का मंच गिर जाने से एक महिला (Woman) की मृत्यु (Death) हो गई और 17 अन्य घायल (Injured) हो गए। पुलिस (Police) और दमकल विभाग (Fire Department) ने इस हादसे की पुष्टि की है।

इस हादसे में हताहत महिला श्रद्धालु की आयु 45 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने जागरण के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमारे कंट्रोल रूम को देररात करीब 12:47 बजे इस घटना की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat: पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, साल के पहले कार्यक्रम से देशवासियों को संबोधित

घायलों की पहचान की जा रही
उन्होंने बताया कि तत्काल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गईं। घायलों में सात की पहचान हो गई है। कमला देवी (60), शीला मित्तल (81), सुनीता (पांच), हर्ष (21), अलका वर्मा (33), आरती वर्मा (18), रिशिता ( 17), मनु देवी (32) शामिल हैं। बाकी घायलों की पहचान की जा रही है।

आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है। सभी घायलों की हालत स्थिर है, जबकि कुछ को फ्रैक्चर हुआ है। इस मामले में आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 337/304A/188 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। मौके पर करीब 1500 से 1600 लोगों का जमावड़ा था। घटना रात 1:20 बजे की बताई जा रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.