मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कड़ाके की ठंड के बावजूद रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में 250 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं (Problems) सुनीं। सभी को आश्वस्त किया सबकी समस्या का निस्तारण करना सरकार की प्राथमिकता है। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। सीएम योगी ने लोगों के प्रार्थना पत्र को अधिकारियों को हस्तगत किया और समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
शनिवार शाम गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन में वहां जुटे सभी लोगों से एक-एक कर मुलाकात की। ध्यान से उनकी बातें सुनीं और उनके प्रार्थना पत्र (Application Form) लिए।
#UPCM @myogiadityanath ने आज जनपद गोरखपुर स्थित @GorakhnathMndr परिसर में 'जनता दर्शन' में लोगों की समस्याएं सुनीं।
मुख्यमंत्री जी ने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। pic.twitter.com/G5LSeK4ACQ
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 28, 2024
यह भी पढ़ें- Manipur Raid: मणिपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, कई इलाकों में छापेमारी कर 177 लोगों को हिरासत में लिया
दबंगों और भू-माफियाओं पर नकेल कसने के निर्देश: सीएम योगी
उन्होंने आत्मीयता से सभी को समस्या निस्तारण का भरोसा देते हुए कहा कि किसी की चिंता करने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सबकी समस्या पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने पुलिस और राजस्व से जुड़े मामलों में कार्रवाई करने में अनावश्यक विलंब न होने की हिदायत दी तो जमीन कब्जा करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दबंग और भू-माफिया पर नकेल कसने के निर्देश दिए। पुलिस से जुड़े कुछ मामलों पर मुख्यमंत्री ने कहा प्राथमिकी दर्ज करने और उसके बाद विधिक कार्यवाही में कोताही नहीं होनी चाहिए। इलाज में सहायता के लिए पहुंचे लोगों को भी आश्वास्त किया।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community