Bihar Politics: भाजपा के समर्थन से 9वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, ये हो सकते हैं BJP से 2 डिप्टी सीएम

जदयू विधायकों से बैठक के बाद सुबह 11:10 बजे नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा देते हुए राज्यपाल को सूचित किया की हमने राज्य में महागठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला किया है।

246

Bihar Politics: बिहार की राजनीती में सत्ता का फेर बदल कोई नई बात नहीं है। पिछले 2 दशक में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस पूरी राजनीती के केंद्र बिंदु बनकर उभरे हैं। एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) का साथ छोड़कर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए (NDA) में जाने वाले हैं। फिर से उन्होंने अपना गठबंधन तो बदला है, लेकिन मुख्यमंत्री वही रहेंगे।

जदयू (JDU) विधायकों से बैठक के बाद सुबह 11:10 बजे नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा देते हुए राज्यपाल को सूचित किया की हमने राज्य में महागठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला किया है। इस्तीफे के बाद मिडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “आज, मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को भंग करने के लिए भी कहा है।”

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा हो सकते हैं डिप्टी सीएम
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, “विधायक दल की बैठक में…सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से राज्य के लोगों के कल्याण के लिए भाजपा, जदयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता, विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है।” सूत्रों की मने तो नीतीश कुमार की नई सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बन सकते हैं।

9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार
दोपहर करीब 1:30 बजे नीतीश कुमार सम्राट चौधरी और अन्य नेताओं के साथ फिर राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू, भाजपा, हम के नेता और एक निर्दलीय विधायक ने राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। सूत्रों की मने तो आज शाम तक नए सरकार गठन भी हो जाएगा और भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। अगर ऐसा होता है तो नीतीश कुमार अब 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे।

 

बिहार में किसके पास कितनी सीटें?
गौरतलब हो कि 243 की बिहार विधानसभा में राजद के 79 विधायक हैं। वहीं, भाजपा के 78, जेडीयू के 45, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एम-एल) के 12, सीपीआई (एम) और सीपीआई के 2-2 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के 4 विधायक हैं। दो सीटें एआईएमआईएम और एक निर्दलीय विधायक हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.