सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 75वें स्थापना दिवस (foundation day) के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट में आज एक स्पेशल सेरेमोनियल बेंच बैठी। इस बेंच में सुप्रीम कोर्ट के सारे जज शामिल हुए। इस मौके पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता (independence of the judiciary) सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को किसी भी तरह के विधायी या कार्यकारी दबाव से मुक्त होना चाहिए।
चीफ जस्टिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को ख़ुद को वाजिब संस्थान के रूप में स्थापित कर लोगों का विश्वास जीतना चाहिए। जजों को किसी भी तरह के सामाजिक, राजनैतिक दबाव या फिर ख़ुद के पूर्वाग्रहों से मुक्त होना चाहिए। चीफ जस्टिस ने कहा कि कोर्ट के फैसलों की आलोचना हो सके, कोर्ट ने इतनी जगह दी है। (हि.स.)
यह भी पढ़ें – सीएम की शपथ लेने के बाद Nitish Kumar की आई प्रतिक्रिया, जानें कहा क्या
Join Our WhatsApp Community