जमीन के बदले नौकरी (Land-for-Job Scam Case) मामले में सोमवार (29 जनवरी) को लालू यादव (Lalu Yadav) से प्रवर्तन निदेशालय करेगी पूछताछ (Inquiry)। इसे लेकर एजेंसी ने लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को अपने पटना (Patna) कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। लालू यादव पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर के लिए रवाना हो गए हैं। उनसे नौकरी के बदले जमीन घोटाले (Land Scam) में पूछताछ की जाएगी।
गौरतलब है कि रविवार को बिहार में बड़ा सियासी हंगामा हुआ। सत्तारूढ़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने राजद से नाता तोड़ कर एक बार फिर भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना ली है। रविवार (28 जनवरी) को सरकार गई और आज ईडी के सामने पेशी है। टना में ईडी दफ्तर के बाहर राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ जमा हो गई है।
#WATCH | Bihar: RJD President Lalu Prasad Yadav arrives at the ED office in Patna. A large number of RJD workers are present here and are protesting against the central govt.
He is appearing before the ED in connection with the Land for job scam case. pic.twitter.com/4RVa90o8pV
— ANI (@ANI) January 29, 2024
यह भी पढ़ें- Accident: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
पूरे परिवार पर है आरोप!
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनकी मां राबड़ी देवी और बहनें मीसा भारती और हेमा यादव को भी अपना आरोपी बनाया है।
तेजस्वी यादव से कल होगी पूछताछ
तेजस्वी यादव को कल 30 जनवरी को पूछताछ के लिए पेश होना है। आज सोमवार को लालू प्रसाद यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव भी पूछताछ के लिए पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंची हैं।
क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला?
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ईडी ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन जारी किया था। ईडी की चार्जशीट के अनुसार, 2004 से 2009 तक भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर कई लोगों की नियुक्ति की गई थी। इसके लिए इन लोगों ने अपनी जमीन लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम कर दी थी।
सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर कसा तंज
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं। भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है। मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं।”
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community