ED Raid: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कार में मिले 35 लाख रुपये, सीएम को ढूंढने पर भाजपा देगी इनाम!

ईडी ने सोमवार रात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से एक बीएमडब्ल्यू कार बरामद की। उस कार से 35 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

209

राजभवन (Raj Bhavan), मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister’s Residence) और ईडी कार्यालय (ED Office) के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 (Section 144) लगा दी गई है। इसको लेकर सदर एसडीओ ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, इन जगहों के 100 मीटर के दायरे में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी।

जारी आदेश में कहा गया है कि इन जगहों पर संगठनों और पार्टियों द्वारा धरना, प्रदर्शन, जुलूस और पदयात्रा की सूचना है। ऐसे कार्यक्रमों से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न होने, यातायात बाधित होने, कानून एवं व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने तथा सार्वजनिक शांति भंग होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें- Interim Budget 2024: बजट सत्र से पहले संसद में सर्वदलीय बैठक, सांसदों से होगी चर्चा

36 लाख रुपये नकद बरामद
गौरतलब है कि ईडी ने कल रात तक दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की है। इस दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) बरामद हुई। उस कार से 36 लाख रुपये कैश मिले। ईडी अधिकारियों को कुछ अहम दस्तावेज भी मिले हैं।

सीएम को ढूंढने पर मिलेगा इनाम: बाबूलाल मरांडी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को झारखंड की जनता से अपील की कि जो भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ढूंढेगा, उसे 11 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा।

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री केंद्रीय एजेंसियों के डर से पिछले 40 घंटे से गायब हैं। वे अपना चेहरा छुपाते फिर रहे हैं। यह न सिर्फ मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा को खतरा है, बल्कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा, मान-सम्मान को भी खतरा है। बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि जो कोई भी हमारे ‘होनहार’ मुख्यमंत्री को बिना किसी देरी के सुरक्षित ढूंढ लेगा, उसे मेरी तरफ से 11 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.