राजभवन (Raj Bhavan), मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister’s Residence) और ईडी कार्यालय (ED Office) के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 (Section 144) लगा दी गई है। इसको लेकर सदर एसडीओ ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, इन जगहों के 100 मीटर के दायरे में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी।
जारी आदेश में कहा गया है कि इन जगहों पर संगठनों और पार्टियों द्वारा धरना, प्रदर्शन, जुलूस और पदयात्रा की सूचना है। ऐसे कार्यक्रमों से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न होने, यातायात बाधित होने, कानून एवं व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने तथा सार्वजनिक शांति भंग होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें- Interim Budget 2024: बजट सत्र से पहले संसद में सर्वदलीय बैठक, सांसदों से होगी चर्चा
Jharkhand CM Hemant Soren remains untraceable. Enforcement Directorate has recovered Rs 36 lakhs in cash and also seized two cars from the Delhi residence of Jharkhand CM Hemant Soren during the probe into a money laundering case linked to an alleged land scam: Sources pic.twitter.com/Hx605sZAiW
— ANI (@ANI) January 30, 2024
36 लाख रुपये नकद बरामद
गौरतलब है कि ईडी ने कल रात तक दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की है। इस दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) बरामद हुई। उस कार से 36 लाख रुपये कैश मिले। ईडी अधिकारियों को कुछ अहम दस्तावेज भी मिले हैं।
सीएम को ढूंढने पर मिलेगा इनाम: बाबूलाल मरांडी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को झारखंड की जनता से अपील की कि जो भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ढूंढेगा, उसे 11 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा।
तलाश है झारखंड के गुमशुदा मुख्यमंत्री की…
जिन किसी भी सज्जन को यह व्यक्ति दिखें तो, दिए गए पते पर तुरंत सूचित करें।
सही जनकारी देने वाले को 11 हजार रुपये नगद राशि दी जाएगी। pic.twitter.com/9nvFhVQlnl
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 30, 2024
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री केंद्रीय एजेंसियों के डर से पिछले 40 घंटे से गायब हैं। वे अपना चेहरा छुपाते फिर रहे हैं। यह न सिर्फ मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा को खतरा है, बल्कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा, मान-सम्मान को भी खतरा है। बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि जो कोई भी हमारे ‘होनहार’ मुख्यमंत्री को बिना किसी देरी के सुरक्षित ढूंढ लेगा, उसे मेरी तरफ से 11 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community