Fire News: चंडीगढ़ की फर्नीचर मार्केट में लगी आग, 15 दुकानें जलीं

चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर सेक्टर-52 में वर्षों से फर्नीचर मार्केट चल रही है। मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब इस मार्केट में आग लग गई।

178

चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर-52 स्थित फर्नीचर मार्केट (Furniture Market) में मंगलवार की सुबह लगी भीषण में आग (Fire) में एक दर्जन से अधिक दुकानें (Shops) जलकर राख हो गई। कई घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर (Chandigarh-Mohali Border) पर सेक्टर-52 में वर्षों से फर्नीचर मार्केट चल रही है। मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब इस मार्केट में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। मौके पर जमा हुए लोगों ने बाल्टियों के जरिये आग को बुझाने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़ें- Pakistan: इमरान खान को हुई 10 साल की जेल, जानिए क्या है मामला?

कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
सभी दुकानों में फर्नीचर तथा कैमिकल होने के कारण आग लगातार फैलती चली गई और करीब 15 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने अपना सामान सड़क पर निकाला है। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.