Meri Fasal Mera Byora: मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर क्यों जरूरी है पंजीकरण ? जानें क्या हैं उद्देश्य

मेरी फसल मेरा ब्यौरा का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता दिलाना है।

419

Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा सरकार (Haryana Government) की तरफ से किसानों (farmers) के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं (government facilities) की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए एक अनूठा प्रयास है मेरी फसल मेरा ब्यौरा। इस पोर्टल पर पंजीकरण (registration) के तहत समय पर कृषि संबंधित जानकारियाँ (agriculture related information) उपलब्ध कराया जाना है।

रबी की फसलों के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ी
हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी की फसलों के लिए पंजीकरण कराने के लिए 31 जनवरी तक का समय विस्तार दिया है। पंजीकरण को लेकर किसानों की उदासीनता को देखते हुए सरकार ने पांचवीं बार पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई। सरकार की तरफ से संबंधित विभागों को 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया है। कृषि विभाग के अधिकारी अब पंजीकरण बढ़ाने के लिए घर-घर दस्तक दे रहे हैं और किसानों को इस बारे में प्रोत्साहित कर रहे हैं।

क्यों है पंजीकरण की अनिवार्यता
भले ही किसान मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराने को लेकर जागरुकता नहीं दिखा रहे, लेकिन यह पोर्टल किसानों के हित के लिए ही बनाया गया है। किसानों को समझना होगा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पार्टल पर रबी की फसलों का पंजीकरण अनिवार्य है। बिना फसलों के पंजीकरण के किसानों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

उद्देश्य
हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों के हितार्थ शुरू किए गये मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल का उद्देश्य किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या का निवारण करना है। साथ ही किसान का पंजीकरण, फसल का पंजीकरण, खेत का ब्यौरा और फसल का ब्यौरा ज्ञात करना और कृषि संबंधित जानकारियाँ समय पर उपलब्ध कराना है। पंजीकरण के माध्यम से खाद्य ,बीज ,ऋण व कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया पूरी की जाती है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता दिलाना है। इसके अलावा फसल की बिजाई-कटाई का समय व मंडी संबंधित जानकारी भी किसानों तक उपलब्ध कराना है।

यह भी पढ़ें – Job for land scam: जीतनराम मांझी ने लालू पर कसा तंज, “का जी का चाहते हैं आप…?”

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.