Jharkhand Land Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) (Enforcement Directorate) की टीम जमीन घोटाले (land scam) के सिलसिले में 31 जनवरी (आज) दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ करेगी। इसके मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) की चार कंपनी सहित दो हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है।
मुख्यमंत्री आवास पर ईडी होगी पूछताछ
इसके अलावे 18 डीएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारियों की तैनाती की गई है। राजधानी के विभिन्न चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। 20 जनवरी को आठवें समन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए राजी हो गए थे। हालांकि, मुख्यमंत्री सोरेन खुद ईडी ऑफिस नहीं गए बल्कि उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया। लगभग सात घंटे से अधिक लंबी पूछताछ हुई। ईडी की टीम मुख्यमंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। इसके बाद नौवां और फिर दसवां समन भेजा गया। आज हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री आवास में ईडी का सामना करना पड़ेगा।
Budget 2024: बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों दी यह नसीहत
हो सकती है गिरफ्तारी
ऐसी संभावना है कि उनका बयान दर्ज होने के बाद एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी होने पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन उनकी जगह ले सकती हैं, ऐसा झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के सूत्रों ने दावा किया है। कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय आज हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगा।