Delhi: राजधानी में कोहरा से कोहराम, ‘इतने’ उड़ानों पर लगा ब्रेक

इस बार 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन से कोहरे का असर शुरू हुआ था। आईजीआई एयरपोर्ट पर कोहरे का यह असर एक महीने से ज्यादा समय जारी है।

186
File Photo

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली(country’s capital Delhi) में जनवरी के अंतिम दिन घना कोहरा(Dense fog) छाया हुआ है। ऐसे में 60 से ज्यादा उड़ाने विलंब(Blowing delay more than 60) से है। विलंब से चल रही उड़ानों में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट शामिल(Domestic and international flights included) है।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुरूप 31 जनवरी राजधानी दिल्ली में बारिश हुई और मौसम खराब रहा। इससे कंप-कंपाने वाली सर्दी और बढ़ी। मौसम विभाग के अनुसार सिर्फ राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि आसपास से कई राज्यों में भी फॉग का असर पड़ रहा है।

Lok Sabha Election: सीट शेयरिंग पर ममता ने तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस को सिर्फ इतनी सीटों का दिया ऑफर

क्रिसमस के दिन से कोहरे का असर शुरू
उल्लेखनीय है कि इस बार 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन से कोहरे का असर शुरू हुआ था। आईजीआई एयरपोर्ट पर कोहरे का यह असर एक महीने से ज्यादा समय जारी है। इससे आने और जाने वाले हवाई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह हवाई यात्री ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.