Kupwara: खतरनाक हथियार और गोला-बारूद बरामद! जानिये, कितना नापाक था आतंकियों का षड्यंत्र

कुपवाड़ा के मागम के पास चेरामुंजी में 31 जनवरी को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खतरनाक हथियारों के साथ अन्य विस्फोटक भी प्राप्त किए गए हैं।

172

Kupwara: मागम जंगल के पास चेरामुंजी(Cheramunji) में एक संयुक्त तलाशी अभियान(joint search operation) के दौरान सुरक्षाबलों(security forces) ने 31 जनवरी को हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद(A cache of arms and ammunition recovered) किया है।

यह है अनुमान
समझा जा रहा है कि ये खतरनाक हथियार और गोला बारूद देश को अस्थिर करने के लिए जमा किए गए थे। लेकिन पहले ही पुलिस के हाथ लग गए और इस कारण आंतकियों का नापाक इरादा(nefarious intentions of terrorists) पूरा नहीं हो सका।

West Bengal: राहुल गांधी की न्याय यात्रा, अधीर ने टीएमसी पर लगाया गंभीर आरोप

चलाया गया तलाशी अभियान
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि कुपवाड़ा के मागम के पास चेरामुंजी में 31 जनवरी को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान 9 यूबीजीएल गोले, 4 आईईडी रिसीवर, उनके मूल कारखाने की पैकेजिंग में रखे गए 30 वाणिज्यिक ग्रेड डेटोनेटर, एके-47 के 138 राउंड, 7 राउड स्नाइपर राइफल, एके 47 के खाली राउंड और 9 मिमी पिस्तौल की 4 मैगज़ीन बरामद की गई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.