मशहूर गायिका आशा भोसले को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जाएगा। यह निर्णय पुरस्कार समिति की बैठक में लिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई।
सीएम के कार्यालय द्वारा ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई। ट्विटर पर बताया गया कि देश की प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले को वर्ष 2020 महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दी बधाई
आशा भोसले की बड़ी बहन और स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने सरकार के इस निर्णय पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरी बहन आशा भोसले को 2020 का सम्मानीय महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके लिए मैं आशा को दिल से बधाई देती हूं और उसे आशीर्वाद देती हूं।’
नमस्कार. माझी बहिण आशा भोसले हीला २०२० सालचा अत्यंत मानाचा “महाराष्ट्र भूषण “ पुरस्कार जाहीर झाला आहे त्याबद्दल मी आशाचे मन:पूर्वक अभिनंदन करते आणि तिला आशिर्वाद देते. pic.twitter.com/IcSFKFAA8F
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 25, 2021
मिल चुके हैं कई पुरस्कार
मशहूर गायिका आशा गणपतराव भोसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को हुआ था। आशा लता मंगेशकर की छोटी बहन हैं। उनके नाम पर एक से बढ़कर एक हिट गाने दर्ज हैं। उन्हें अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।