Madhya Pradesh: प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर, राज्य सरकार देगी रिकॉर्ड तोड़ स्वरोजगार

मुरैना में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम, 5151 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण वितरित किये जायेंगे।

312

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) आज (गुरुवार) मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम (State Level Employment Day Program) में प्रदेश के सात लाख से अधिक युवाओं (Youth) को एक दिन में 5151 करोड़ 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि के स्वीकृति पत्र प्रतीकात्मक रूप से प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री यहां जन आशीर्वाद यात्रा तथा अन्य कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होंगे। (Madhya Pradesh)

एमएसएमई सचिव एवं उद्योग आयुक्त पी. नरहरि ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ. यादव चार जिलों-अनूपपुर, बड़वानी, दमोह एवं छतरपुर के एक-एक हितग्राही से सीधा संवाद भी करेंगे। समारोह का क्षेत्रीय चैनल्स के अलावा सोशल और डिजिटल मीडिया पर सीधा प्रसारण होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम के साथ ही सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम भी होगा, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार (Self-Employment) के लिए ऋण स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से रवाना, सुबह 11 बजे संसद में पेश करेंगी अंतरिम बजट

उद्योग आयुक्त नरहरि ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में युवाओं को स्वरोजगार स्थापना के लिए ऋण दिलवाया जाता है। आज प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में सर्वाधिक 6 लाख 32 हजार 574 युवाओं को 4510 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 13812 समूहों को 380 करोड़ 71 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 67 हजार 166 हितग्राहियों को 113 करोड़ 44 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में 943 व्यक्तियों को 12 करोड़ 87 लाख से अधिक, 79 समूह को एक करोड़ 77 लाख और 689 समूहों को क्रेडिट लिंकेज में 13 करोड़ 47 लाख 91 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

इसी तरह प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम में 905 को 56 करोड़ 60 लाख, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 802 युवाओं को 54 करोड़ 44 लाख, संत रविदास स्वरोजगार योजना में 62 को 2 करोड़ 41 लाख 36 हजार, डॉ. अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 65 को 13 लाख 35 हजार, सावित्री बाई फुले सहायता योजना में 18 युवाओं को 97 लाख 5 हजार, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 61 को 2 करोड़ 12 लाख 4 हजार, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 93 को 43 लाख 73 हजार, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक उद्यम तथा स्वरोजगार योजना में 27 युवाओं को एक करोड़ 16 लाख 70 हजार और मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना में 9 व्यक्तियों को 5 लाख 89 हजार का ऋण देकर स्वरोजगार स्थापित करवाया जाएगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.