गुजरात (Gujarat) के कच्छ (Kachchh) में सुबह-सुबह भूकंप (Earthquake) से धरती (Earth) कांप उठी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार, 1 फरवरी (गुरुवार) सुबह 08:06 बजे यहां भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए। मिली जानकारी के अनुसार, इन झटकों की तीव्रता रिक्टर (Richter Intensity) स्केल पर 4.1 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र धरती से 15 किलोमीटर नीचे था। इन झटकों से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
गौरतलब है कि 4 दिन पहले भी गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त रिक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई थी। इसका असर कई इलाकों में देखने को मिला था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए थे।
An earthquake of magnitude 4.1 occurred at 0806hours in the Kachchh region of Gujarat: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) February 1, 2024
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर, राज्य सरकार देगी रिकॉर्ड तोड़ स्वरोजगार
भूकंप क्यों आते हैं?
पृथ्वी मुख्यतः चार परतों से बनी है। आंतरिक कोर, बाहरी कोर, मेंटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मेंटल कोर को लिथोस्फीयर कहा जाता है। यह 50 किलोमीटर मोटी परत कई खंडों में विभाजित है जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है। पृथ्वी के अंदर 7 प्लेटें हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें बहुत ज्यादा हिलती हैं तो भूकंप महसूस होता है।
कैसे करें बचाव?
अगर अचानक भूकंप आए तो घर से बाहर खुले में जाएं। अगर आप घर में फंसे हैं तो बिस्तर या किसी मजबूत टेबल के नीचे छुप जाएं। घर के कोनों में खड़े होकर भी आप खुद को बचा सकते हैं। भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। खुली जगहों पर जाएं, पेड़ों और बिजली लाइनों से दूर रहें। इसके अलावा भूकंपरोधी घर भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं। हालांकि यह ज्यादा महंगा नहीं है, लेकिन इसके प्रति लोगों में जागरूकता की कमी के कारण लोग अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community