Bihar Cabinet: बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, सीएम नीतीश ने अपने पास रखा गृह विभाग

बिहार कैबिनेट में विभागों का बंटवारा हो गया है। सीएम नीतीश ने कुल 5 मंत्रालय अपने पास रखे हैं, जबकि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को 9-9 विभाग दिए गए हैं।

171

बिहार (Bihar) में भाजपा-जदयू की सरकार (BJP-JDU Government) बनने के छह दिन बाद शनिवार (3 फरवरी) को मंत्रियों (Ministers) के विभागों (Departments) का बंटवारा कर दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने एक बार फिर गृह और सामान्य प्रशासन (Home and General Administration) जैसे महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं। दोनों उप-मुख्यमंत्रियों (Deputy Chief Ministers) को नौ-नौ विभागों का जिम्मा दिया गया है।

नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी को भी आवंटित नहीं किए गए हैं वह उनके पास रहेंगे। उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास कुल नौ विभागों का जिम्मा है। इसमें वित्त, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु और मत्स्य संसाधन एवं विधि विभाग हैं।

यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: जमानत से कोसों दूर मनीष सिसोदिया और संजय सिंह, कोर्ट ने फिर बढ़ा दी न्यायिक हिरासत

विजय कुमार सिन्हा के पास नौ विभाग
दूसरे उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास भी नौ विभाग हैं। इनमें कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खान एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन मंत्रालय और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण हैं। जदयू के विजय कुमार चौधरी के पास कुल छह विभाग हैं। इनमें जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क हैं। विजेंद्र प्रसाद यादव के पास पांच विभाग हैं, जिसमें ऊर्जा योजना एवं विकास, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन तथा ग्रामीण कार्य और अल्पसंख्यक कल्याण हैं।

सुमित कुमार सिंह को मिला एक मंत्रालय
भाजपा के डॉ. प्रेम कुमार के पास सहकारिता, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा पर्यटन यानी कुल पांच विभाग हैं। जदयू के श्रवण कुमार के पास ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग हैं। हम के संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रावैधिकी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। निर्दलीय सुमित कुमार सिंह को एक बार फिर से विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का जिम्मा दिया गया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.