Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने के केन्द्र सरकार के निर्णय पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (भाजपा) ने स्वागत करते हुए इसे सुखद अनुभव बताया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हुए इस निर्णय को एक सुखद अनुभव और सुख की अनुभूति प्रदान करने वाला बताया। नड्डा ने कहा कि पिछले वर्षों में भाजपा ने बहुत उतार चढ़ाव देखे लेकिन आडवाणी ऐसे नेता रहे, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पार्टी को सींचा और खड़ा किया।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आडवाणी भारत के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे और पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता उनके जीवन से प्रेरित होते रहे हैं। राष्ट्रीयता के साथ उन्होंने जो देश की सेवा की है, उससे देश के लोग प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि आडवाणी उस पहली पीढ़ी के नेता हैं, जिन्होंने बाल्यकाल से ही देश भक्ति के साथ देश को मजबूत करने का काम किया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने का निर्णय अत्यंत सुखद व हर्षित करने वाला है।
इस निर्णय के लिए मैं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार प्रकट करता हूँ व आडवाणी जी… pic.twitter.com/WDlq8Yq0F6
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 3, 2024
योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करना यह उनके कार्यो का सम्मान है। केन्द्र सरकार के इस निर्णय को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने स्वागत किया है। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ‘एक्स’ पर लिखा है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारतरत्न उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा,प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता तथा राजनैतिक जीवन में शुचिता व नैतिकता के उच्च मानक स्थापित करने वाले उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दिशा में किए गए उनके अथक प्रयास हम सभी के लिए अद्वितीय प्रेरणा के स्रोत हैं।
शरद पवार ने भी दी बधाई
वहीँ दूसरी तरफ एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,” भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने पर बेहद खुश हैं। देश के विकास में उनका बहुमूल्य योगदान है, हार्दिक बधाई..!”