महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीति (Politics) इतनी गिर गई है कि अब पोस्टरों (Posters) को नुकसान पहुंचाने का काम भी शुरू हो गया है। महाराष्ट्र युवा कांग्रेस (Maharashtra Youth Congress) के अध्यक्ष कुणाल राउत (Kunal Raut) को रविवार (5 सोमवार) को नागपुर (Nagpur) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पोस्टर को नुकसान पहुंचाने के आरोप में नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। सदर पुलिस स्टेशन (Sadar Police Station) के एक अधिकारी ने बताया कि कुणाल राउत को यहां जिला परिषद (Zilla Parishad) के सामने मोदी सरकार के ‘विकसित भारत’ विज्ञापन पोस्टर पर कालिख पोतने के आरोप में कुणाल राउत को गिरफ्तार किया गया है। कुणाल राउत राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री और कांग्रेस नेता नितिन राउत (Nitin Raut) के बेटे भी हैं।
क्या है पूरा मामला?
पीएम मोदी जनता के पैसे से सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं। यह आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोत दी। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोस्टर पर भी कालिख पोत दी और पीएम के खिलाफ नारे भी लगाए। इस आंदोलन के कारण नागपुर जिला परिषद में तनाव का माहौल बना हुआ।
आज सवाल है कि
देश का नाम 'भारत'🇮🇳 है या मोदी?देश भर में सरकारी प्रचारतंत्र के माध्यम से मोदी को भारत से बड़ा बताया जा रहा है जो शर्मनाक है।
आज नागपुर में @IYCMaha अध्यक्ष @KunalNitinRaut व साथी कार्यकर्ताओं द्वारा भारत बचाओ की इस लड़ाई का युद्धघोष किया गया🔥@srinivasiyc pic.twitter.com/KzTUSqm0Yf
— Mini Nagrare (@MiniforIYC) February 3, 2024
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी जांच
इस मामले के बाद पुलिस लगातार कुणाल राउत की तलाश कर रही थी। इसी बीच 5 फरवरी को सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुणाल राउत को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के महासचिव अजित सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। बता दें कि पुलिस ने कुणाल राउत के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति क्षति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community