Suriname Delegation: सूरीनाम के संसदीय शिष्टमंडल ने लोक सभा अध्यक्ष से मुलाकात की

179

Suriname Delegation: सूरीनाम (Suriname) की नेशनल असेंबली (National Assembly) के अध्यक्ष मेरिनस बी (Marinus B) के नेतृत्व में एक संसदीय शिष्टमंडल (parliamentary delegation) ने 5 फरवरी को संसद भवन (Parliament House) परिसर में लोक सभा अध्यक्ष (speaker) ओम बिरला (Om Birla) से मुलाकात की। शिष्टमंडल का स्वागत करते हुए बिरला ने भारत और सूरीनाम के बीच घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण संबंधों (close friendly relations) और दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर प्रकाश डाला। बिरला ने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध संस्कृति, अध्यात्म और लोगों के करीबी संबंधों पर आधारित हैं।

भारत का चुनाव लोकतंत्र का उत्सव
बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच सहयोग का उल्लेख करते हुए बिरला ने कहा कि दोनों देशों को चुनौतियों का पारस्परिक रूप से लाभप्रद समाधान ढूंढना जारी रखना होगा। आगामी आम चुनावों के विषय में बताते हुए बिरला ने कहा कि भारत में होने वाले चुनाव लोकतंत्र का उत्सव हैं, जिसमें 90 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की चुनाव प्रक्रिया मजबूत, स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी है। शिष्टमंडल के सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में तेजी से हो रहे सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के विषय में जानकारी देते हुए बिरला ने कहा कि भारतीय युवाओं के नवाचार और शोध पर आधारित प्रयासों के माध्यम से भारत वैश्विक समस्याओं का समाधान दे रहा है।

भारत- सूरीनाम के बीच संसदीय सहयोग की उम्मीद
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व में भारत विकसित देश बनने की दिशा में अग्रसर है। बिरला ने शिष्टमंडल के सदस्यों के साथ द्विपक्षीय हित के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की और भारत और सूरीनाम के बीच संसदीय सहयोग को और सशक्त करने पर जोर दिया। सूरीनाम की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष मेरिनस बी ने गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए बिरला को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत एक महान राष्ट्र है और सूरीनामियों के लिए घर की तरह है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.