कांग्रेस (Congress) नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) पर निशाना साधा है। उन्होंने एक वीडियो के जरिए पार्टी प्रमुख से कहा, ‘कार्यकर्ता कुत्ता नहीं है।’ आचार्य इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद सुर्खियों में हैं। (Viral Video)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इसमें वह अपनी रैली में एक कुत्ते को बिस्किट (Biscuit) खिलाते नजर आ रहे हैं। वहीं, जब कुत्ता (Dog) बिस्किट खाने से इनकार करता है तो वह अपने कार्यकर्ता (Karykarta) को बिस्किट देते है। राहुल गांधी का यह वीडियो कैमरे में कैद होने के बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बड़े-बड़े नेता इस पर टिप्पणी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ED Raid: दिल्ली में आप के कई नेताओं के घर ED की रेड, मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव के यहां भी छापेमारी
प्रमोद कृष्णम ने साधा मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना
प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर उनकी आलोचना की। उन्होंने लिखा कि कार्यकर्ता “कुत्ता” नहीं होता, कर्मठ और “कर्मवीर” होता है माननीय अध्यक्ष जी, बात “कड़वी” ज़रूर है लेकिन सच है।
कार्यकर्ता “कुत्ता”
नहीं होता, कर्मठ और “कर्मवीर”
होता है माननीय अध्यक्ष जी, बात “कड़वी”
ज़रूर है लेकिन सच है.@kharge @RahulGandhi @priyankagandhi pic.twitter.com/ARCCkXLDj3— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 5, 2024
इसी तरह, पल्लवी सीटी ने लिखा, “कितना शर्मनाक है। सबसे पहले राहुल गांधी ने हिमंत बिस्वा सरमा को अपने कुत्ते के कटोरे से बिस्किट खिलाने की कोशिश की। तब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्तों से की थी और अब शहजादे कार्यकर्ताओं को वही बिस्किट दे रहे हैं। क्या ये लोग अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं का सम्मान ऐसे करते हैं?
How shameless
First, Rahul Gandhi made @himantabiswa ji eat biscuits 🍪 from same plate as his pet dog 🐕 Pidi
Then Congress President Khargeji compares party workers to dogs 🐕
& now, Shehzada gives a biscuit 🍪 rejected by a dog 🐕 to a party worker
This is the RESPECT… pic.twitter.com/hXZGwGa2Ks
— PallaviCT (@pallavict) February 5, 2024
पूरा परिवार मुझे वह बिस्किट नहीं खिला सका
इस पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा लिखते हैं, पल्लवी जी, सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं बल्कि पूरा परिवार मुझे वह बिस्किट नहीं खिला सका। मुझे असमिया और भारतीय होने पर गर्व है। मैंने खाना खाने से इनकार कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
क्या है मामला?
गौरतलब हो कि शनिवार को खड़गे ने पार्टी के बूथ एजेंट की तुलना कुत्ते से कर दी थी। खड़गे ने कहा था कि कुत्ता खरीदते समय यह देखा जाता है कि वह ठीक से भौंकता है या नहीं। बूथ का काम भौंकने वाले कार्यकर्ताओं को सौंपा जाना चाहिए, अब इस पर आचार्य प्रमोद ने आपत्ति जताई है।
पीएम मोदी पर दैवीय शक्तियों का आशीर्वाद: आचार्य प्रमोद कृष्णम
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बने रामलला के भव्य और दिव्य मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर कांग्रेस ने प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया था। इसके बाद से ही आचार्य प्रमोद कृष्णम बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। कृष्णम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने यहां तक कहा कि पीएम मोदी पर दैवीय शक्तियों का आशीर्वाद है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community