Jharkhand: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Former Chief Minister Hemant Soren) की रिमांड अवधि खत्म होने पर 7 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत(Court of ED Special Judge Dinesh Rai) में पेश किया । ईडी की ओर से इस दौरान सात दिनों की रिमांड की मांग(ED demands remand for seven days during this period) की गई।
ईडी कार्यालय ने गए अधिकारी
न्यायालय में दोनों पक्षों की ओर से बहस होने के बाद पांच दिनों की कोर्ट ने रिमांड की अनुमति दे दी। रिमांड मिलने के बाद ईडी की टीम हेमंत को अपने साथ लेकर ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय रवाना हो गई। हेमंत की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पैरवी की। जबकि ईडी की ओर से अमित कुमार दास ने पक्ष रखा।
31 जनवरी को की गई थी गिरफ्तारी
उल्लेखनीय है कि ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक फरवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने कोर्ट में पेश किया था।