Mumbai: चांदिवली में 5 फरवरी को साईबाबा का भंडारा(Saibaba’s Bhandara) संपन्न हुआ। कई नामी हस्तियों(many famous personalities) के साथ ही आम लोगों ने भी इस भंडारे का लाभ उठाया। आयोजकों ने दावा किया कि भंडारे का पांच-छह हजार लोगों ने लाभ उठाया। 25 वर्षों से यह सिलसिला जारी (This trend continues for 25 years)है। इस आयोजन में सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र की कई विशेष हस्थियां(Many special personalities from social and religious field) शामिल होती हैं।
बता दें कि चांदीवली, काजुपाड़ा स्थित शिवाजी विद्यालय के परिसर(Shivaji Vidyalaya campus located at Kajupada) में ॐ साई शरण श्री लॉरेन्स बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा मुंबई-शिर्डी पैदल पालकी यात्रा का समापन भंडारा(Bhandara concludes Mumbai-Shirdi foot palanquin journey by Shri Lawrence Baba Seva Trust.) का आयोजन हर वर्ष किया जाता है।
Prime Minister ने एनडीए को तीसरी बार सत्ता में आने का किया दावा, कांग्रेस को दी ये चुनौती
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, अध्यक्ष लॉरेन्स डिसोजा, नेन्सी डिसोजा, मेलविन डिसोजा, मनोज नाथानी, विमलेश दुबे, बाबू बत्तेली, एड कैलास आगवणे, प्रयाग दिलीप लांडे, सुभाष गायकवाड, रत्नाकर शेट्टी, रियाझ मुल्ला, अजीज खान, शिवाजी लोंढे, राजेश साले, पद्माकर हबीब, उमा माली, राजकुमार विश्वकर्मा, बृजेश सिंह, नारायण कोली (अण्णा), चंद्रकांत धडके, दिपक बारीया, विलास माने, दत्ता पाटील, चंद्रकांत पालेकर, सुनील मोहिते, साईनाथ कटके, संतोष गुप्ता उपस्थित थे।