Maharashtra: निर्वाचन आयोग(Election Commission) की ओर से एनसीपी के अजित पवार गुट(Ajit Pawar faction of NCP) को असली एनसीपी(Real ncp) करार देने के फैसले के बाद अजीत पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट में केविएट याचिका दायर(Caveat petition filed in Supreme Court) की है। एनसीपी गुट के अजीत पवार गुट ने कहा है कि अगर निर्वाचन आयोग के फैसले को शरद पवार गुट चुनौती देता है तो कोई भी आदेश पारित करने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए।
International Shivratri Fair 2024 को लेकर छोटी काशी मंडी में कैसी है तैयारी, जानिये इस खबर में
शरद पवार गुट भी पहुंचा है सर्वोच्च न्यायालय
दरअसल निर्वाचन आयोग ने अजीत पवार गुट को असली एनसीपी करार देते हुए चुनाव चिह्न घड़ी भी उन्हें सौंप दिया है। निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ शरद पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। अब शरद पवार गुट से पहले ही अजीत गुट ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर केविएट दायर कर दिया है।