Delhi Liquor Scam: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कट्टर बेईमान और भ्रष्टाचारी करार दिया है।
गुरुवार 8 फरवरी को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन (press conference) में पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा कि सब भ्रष्टाचारी एक साथ आ गए हैं। अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले (Liquor Scam) के सबसे बड़े किंगपिन हैं। आज नहीं तो कल जांच का सामना उन्हें करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज ईडी और सीबीआई जैसी तमाम एजेंसियां काम कर रही हैं। अरविंद केजरीवाल कानून से ऊपर नहीं है। उन्हें 17 फरवरी को कोर्ट के सामने पेश होना पड़ेगा।
VIDEO | “A BMW car was recovered (by ED) from the residence of former Jharkhand CM Hemant Soren. This BMW car was registered in the name of Dhiraj Sahu (the Congress MP from whom the Income Tax Department had recovered nearly Rs 352 crore cash in Dec last year). It was indicative… pic.twitter.com/otSPZtI8Id
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2024
352 करोड़ों का घोटाला
गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को महान बताया है। जो 352 करोड़ों का घोटाला करे, खनन घोटाला करें, जमीन घोटाला करें वो कैसे महान हो सकता ? धीरज साहू, हेमंत सोरेन और केजरीवाल जैसे लोग देश के नागरिकों और समाज के लिए जहर बन गये हैं। यह आवश्यक हो गया है कि इस जहर को खत्म किया जाए और देश का पैसा जनता पर खर्च हो ।
Seminar: महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी की ओर से संगोष्ठी का आयोजन, इन विषयों पर होगी चर्चा
संजय सिंह को चार महीने से नहीं मिली जमानत
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत नहीं हो रही है। संजय सिंह को चार महीने से जमानत नहीं मिली। न्यायालय से इन्हें कोई राहत नहीं मिली। ईडी को केजरीवाल चिट्ठी लिख कर जांच वापस लेने की बात कर रहे हैं। अब ईडी की अर्जी पर कोर्ट से उन्हें 17 फरवरी को न्यायालय में पेश होने को कहा गया है।
Join Our WhatsApp Community