Parliament Budget Session: बजट सत्र के आखिरी दिन राममय होगा संसद भवन, दोनों सदनों में होगी राम मंदिर पर चर्चा

बजट सत्र के आखिरी दिन संसद में अयोध्या स्थित राम मंदिर पर चर्चा होगी।

252

संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) के आखिरी दिन शनिवार (10 फरवरी) को लोकसभा (Lok Sabha) में अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) पर चर्चा होगी। लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) के बुलेटिन के अनुसार, भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता सत्यपाल सिंह (Satyapal Singh) ऐतिहासिक श्रीराम मंदिर के निर्माण और श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा की शुरुआत करेंगे। (Parliament Budget Session)

मिली जानकारी के अनुसार, सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्य लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करेंगे। शिवसेना सदस्य श्रीकांत शिंदे ने भी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। बजट सत्र के आखिरी दिन संसद भवन पूरी तरह राममय होने वाला है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी राम मंदिर पर देंगे भाषण
भाजपा ने शुक्रवार (9 फरवरी) को तीन लाइन का व्हिप जारी किया। जिसमें अपने सांसदों को शनिवार को दोनों सदनों में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को करीब पांच बजे लोकसभा के आखिरी सत्र के आखिरी दिन भाषण देंगे।

31 जनवरी से शुरू हुआ था बजट सत्र
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई। बता दें कि साथ ही यह सत्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट था। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.