PM Modi: सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी दलित, ओबीसी और आदिवासी हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान पूरे गुजरात में प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य आवास योजनाओं के तहत निर्मित 1.3 लाख से अधिक घरों का उद्घाटन और भूमि पूजन किया।

270

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने को अपनी सरकार (Government) की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि गरीब कल्याण (Poor Welfare) की हर योजना के सबसे बड़े लाभार्थी दलित, ओबीसी और आदिवासी परिवार ही हैं। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से ‘विकसित भारत, विकसित गुजरात’ (Developed India, Developed Gujarat) कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। (PM Modi)

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान पूरे गुजरात (Gujarat) में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) और अन्य आवास योजनाओं के तहत निर्मित 1.3 लाख से अधिक घरों का उद्घाटन और भूमि पूजन किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान आवास योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी का सबसे अधिक लाभ अगर किसी को हुआ है तो दलित, ओबीसी और आदिवासी परिवारों को हुआ है। गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को विकसित भारत का स्तंभ बताते हुए उन्होंने कहा कि इनका सशक्तीकरण हमारी प्रतिबद्धता है।

यह भी पढ़ें- Mega Block: रविवार 11 फरवरी को मध्य रेलवे पर मेगा ब्लॉक, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की भी गारंटी
देश में हर किसी को घर देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी गरीब के लिए उसका अपना घर उसके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी होता है लेकिन समय के साथ परिवार बढ़ रहे हैं, इसलिए नए घरों की जरूरत भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि हर किसी के पास पक्की छत हो, अपना खुद का घर हो। प्रधानमंत्री ने पीएमएवाई के तहत आवास प्राप्त करने वालों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब ऐसे काम होते हैं, तभी देश कहता है ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की भी गारंटी।’

5 लाख से ज्यादा घर बनाए गए हैं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि पीएम आवास योजना को लागू करने में गुजरात हमेशा आगे रहा है। इसके तहत शहरी इलाकों में 8 लाख से ज्यादा घर बनाए जा चुके हैं। पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 5 लाख से ज्यादा घर बनाए गए हैं। नई तकनीक और तेज गति से घर बनाने के लिए हम अपनी आवास योजनाओं में आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

गांव-गांव में मोदी की गारंटी की गाड़ी पहुंची
उन्होंने कहा कि हमने नवंबर, दिसंबर और जनवरी महीने में पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन देखा। गांव-गांव में मोदी की गारंटी की गाड़ी पहुंची। पूरे देश के अनेक गांव में भारत सरकार आजादी के बाद पहली बार पहुंची है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के ऐसे ही प्रयासों से पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। सरकार इन 25 करोड़ लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी रही और इन साथियों ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया। ये 25 करोड़ लोग गरीबी को परास्त करने में सफल हुए।

25 वर्षों में भारत एक विकसित राष्ट्र बन जायेगा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने देश को अगले 25 सालों में विकसित बनाने के संकल्प को लेकर कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान स्वदेशी आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन जन-जन का संकल्प बन गया था। देश के लिए आज वैसा ही संकल्प विकसित भारत का निर्माण बन गया है। देश का बच्चा-बच्चा चाहता है कि आने वाले 25 साल में भारत विकसित राष्ट्र बने। इसके लिए हर कोई अपना हर संभव योगदान दे रहा है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.