NIA Raid: एनआईए ने इस मामले में जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में एक साथ की छापेमारी

एनआईए के मुताबिक टीम ने कुलगाम में जमात के पूर्व प्रमुख शेख गुलाम हसन और एक अन्य नेता सयार अहमद रेशी के आवास पर छापेमारी की है। ये दोनों नेता प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर से जुड़े हुए हैं।

194
एनआईए

NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) (एनआईए ) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक साथ कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। दोनों ही मामले आतंकवाद से जुड़े हुए हैं। एनआईए के मुताबिक जम्मू कश्मीर में आतंकवादी वित्तपोषण (terrorist financing) के मामले को लेकर एजेंसी की टीम ने 10 फरवरी (शनिवार) को जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) संगठन से जुड़े लोगों के 10 ठिकानों पर छापे मारे हैं। यह छापेमारी बडगाम, कुलगाम और जम्मू जिले के गुज्जर नगर शहीदी चौक इलाके में चल रही है।

जमात-ए-इस्लामी
एनआईए के मुताबिक टीम ने कुलगाम में जमात के पूर्व प्रमुख शेख गुलाम हसन और एक अन्य नेता सयार अहमद रेशी के आवास पर छापेमारी की है। ये दोनों नेता प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर से जुड़े हुए हैं। इस संगठन को फरवरी 2019 में गृह मंत्रालय ने आतंकवादी वित्तपोषण के आरोपों के चलते प्रतिबंधित कर दिया था।

Namo Hat-Trick: प्रधानमंत्री मोदी लगाएंगे हैट्रिक, इस बार 400 पार: अनुराग ठाकुर

आईएसआईएस पर निशान
जांच एजेंसी के मुताबिक इसके अलावा तमिलनाडु में एनआईए 2022 के दौरान कोयंबटूर में हुए बम धमाके को लेकर राज्य के 27 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इस धमाके में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (Islamic State of Iraq and Syria) (आईएसआईएस) का हाथ था। एनआईए की टीम इस मामले में चेन्नई, त्रिची, मदुरै, तिरुनेलवेली और कोयंबटूर में एक साथ छापेमारी करने पहुंची है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.