PM Modi at Indore airport: प्रधानमंत्री मोदी के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर समर्थकों की उमरी भीड़

प्रधानमंत्री मोदी ने झाबुआ में जनजातीय महासम्मेलन में शामिल होने के बाद विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियो से संवाद किया। उन्होंने आहार अनुदान योजना के हितग्राही गोरा बाई सहरिया, रामी बाई सहरिया, वास्तो बाई सहरिया से संवाद किया।

260

PM Modi at Indore airport: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 11 फरवरी (रविवार) को झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) से दिल्ली (Delhi) के लिए प्रस्थान किया। इंदौर विमानतल पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silavat) विशेष रूप से मौजूद थे।

इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी तथा कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मुख्य सचिव वीरा राणा, महानिदेशक पुलिस सुधीर सक्सेना, विधायक ऊषा ठाकुर, रमेश मेंदोला, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, मधु वर्मा, मनोज पटेल तथा गोलू शुक्ला, पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर, कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से किया संवाद, योजनाओं का फीड बैक लिया
प्रधानमंत्री मोदी ने झाबुआ में जनजातीय महासम्मेलन में शामिल होने के बाद विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियो से संवाद किया। उन्होंने आहार अनुदान योजना के हितग्राही गोरा बाई सहरिया, रामी बाई सहरिया, वास्तो बाई सहरिया से संवाद किया। प्रधानमंत्री ने योजना के लाभ मिलने संबंधित जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के हितग्राही प्रकाश वसुनिया, रुखमा बाई डामोर से संवाद करते हुए योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के हितग्राही दीपक डामोर एवं सचिन चौहान से संवाद करते हुए योजना के लाभ और उससे रोजगार के मिले अवसर की जानकारी ली।

प्रधानमंत्री ने झाबुआ से मप्र को दी 7550 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने झाबुआ जिले के ग्राम गोपालपुरा में जनजातीय महासम्मेलन कार्यक्रम के अवसर पर मध्य प्रदेश को 7550 करोड़ से अधिक के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर सौगात दी। प्रधानमंत्री इस अवसर पर रेलवे एवं नेशनल हाइवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें रतलाम रेलवे के 27.15 करोड रुपये से होने वाले पुनर्विकास के अंतर्गत 12 मीटर चौड़ा फूट ओवरब्रिज का निर्माण होगा, जिससे शहर के दोनों हिस्से का एकीकरण होगा। उन्होंने 25.18 करोड़ लागत से मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया, जिससे स्टेशन उन्नत होगा तथा रेल यात्रा सुगम होगी।

दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण
प्रधानमंत्री ने 604 करोड रुपये की लागत वाली इन्दौर-देवास-उज्जैन रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण किया। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने 236.82 करोड की लागत से निर्मित इटारसी नॉर्थ साउथ ग्रेड सेपरेटर तथा 51 किलोमीटर लंबी बरखेड़ा बुधनी इटारसी लाइन 2137 करोड़ की लागत से निर्मित परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। इन परियोजनाओं के अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने सीएम राइस स्कूल का लोकार्पण, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल जिला झाबुआ लागत 27 करोड़, लिगेसी वेस्ट डंपिंग ग्राउंड का पुनरुद्धार परियोजना का लोकार्पण 25.19 करोड़ की लागत, तलावड़ा ड्रिकिंग वाटर परियोजना का लोकार्पण किया। इससे धार एवं रतलाम जिले के 1011 गांवों में पीने के पानी की व्यवस्था होगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने इंदौर संभाग के निमाड़ अंचल को 170 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले टंटिया मामा विश्वविद्यालय की सौग़ात दी।

Pakistan Politics: नवाज शरीफ को सेना का समर्थन, गठबंधन सरकार के लिए सौदेबाजी शुरू

लघु फ़िल्म का प्रदर्शन
प्रधानमंत्री ने सिंगल क्लिक से प्रधानमंत्री आहार अनुदान योजना की 1 लाख 50 हजार हितग्राहियों को प्रदान की। उन्होंने 1 लाख 75 हजार अधिकार अभिलेख स्वामित्व योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रदान किए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उक्त परियोजनाओं की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में विकास परियोजनाओं पर आधारित लघु फ़िल्म का प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय जनजातीय कार्य विभाग मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद वीडी शर्मा, गुमान सिंह डामोर, मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, वन, पर्यावरण मंत्री नागर सिंह चौहान, मुख्य सचिव वीणा राणा सहित मध्य प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारी गण सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.