Prime Minister नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियां युद्धस्तर पर(Preparations for Varanasi tour continue on war footing) चल रही हैं। वाराणसी दौरे में प्रधानमंत्री 21 परियोजनाओं को लोकार्पित(Prime Minister will inaugurate 21 projects) करने के साथ 12 परियोजनाओं का शिलान्यास(Laying the foundation stone of 12 projects) करेंगे। 12 फरवरी को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी में गतिमान विभिन्न परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक(Review meeting regarding various ongoing projects in Varanasi) हुई। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान लोकार्पित होने वाली विभिन्न विभागों के परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति की कमिश्नर ने जानकारी ली। प्रधानमंत्री का दौरा 21 से 14 के बीच निर्धारित है।
अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश
कमिश्नर ने सभी संबंधित विभागों से परियोजनाओं के बारे में एक पेज लिखित, उसकी अच्छी क्वालिटी की एचडी फोटो, वीडियो तथा सभी लिखित कार्यों को मंगल फॉन्ट में उल्लिखित करने को कहा। एनएचएआई ने वाराणसी-औरंगाबाद छह लेन चौड़ीकरण के कार्य के बारे में बताया। अफसरों ने बताया कि लगभग कार्य पूरे हो चुके हैं तथा बचे हुए कार्यों को 15 फरवरी तक पूरा करा लिया जायेगा। मंडलायुक्त ने करखियांव स्थित बनास काशी संकुल डेयरी, सिगरा स्टेडियम पुनरुद्धार के कार्य, रमना में बन के तैयार वेस्ट टू चारकोल प्लांट, पंचकोशी परिक्रमा मार्ग तथा संत रविदास मंदिर के पुनरुद्धार कार्य के तैयारियों का जानकारी लेते हुए सभी को जल्द से जल्द कार्यों को अंतिम रूप देने को कहा।
मंडलायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा
मंडलायुक्त ने शिलान्यास होने वाली विभिन्न परियोजनाओं की तैयारियों का जायजा भी लिया। जिसमें बड़ा लालपुर में निफ्ट का कैम्पस, बीएचयू में बनने वाली नेशनल सेंटर फॉर एजिंग, भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाले वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे, लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर मल्टी कार-पार्किंग, भेल द्वारा करखियांव में एडवांस्ड रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, संत गुरु रविदास म्यूजियम व पार्क समेत विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने विभिन्न विभागों से लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की बिन्दुवार जानकारी लेते हुए कहा कि लोकार्पण को तैयार विभिन्न परियोजनाओं में किसी भी स्तर पर कमी नहीं रहने पाये इसका सभी संबंधित विभाग ध्यान देंगे।
ये रहे उपस्थित
बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीएमओ समेत एनएचएआई, लोकनिर्माण, पर्यटन, जलनिगम के अफसर मौजूद रहे।