UAE के बाद कतर की यात्रा पर जायेंगे प्रधानमंत्री मोदी, यह है उद्देश्य

कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों को रिहा कर दिया गया है। वे पिछले कई महीनों से यहां जेल में बंद थे।

209

UAE: विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा(Foreign Secretary Vinay Mohan Kwatra) का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूएई की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद 14 फरवरी को कतर(Prime Minister Narendra Modi will visit Qatar on February 14 after completing his visit to UAE) जायेंगे। यात्रा का मकसद द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विचार करना है।

भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मी रिहा
उल्लेखनीय है कि कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों को रिहा कर दिया गया है। वे पिछले कई महीनों से यहां जेल में बंद थे। पहले उन्हें जासूसी के आरोपों पर मृत्यु दंड दिया गया। बाद में मृत्युदंड पर रोक लगी और अब उन्हें रिहा कर दिया गया। इनमें से सात सोमवार को भारत आ गए।

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने 12 फरवरी को प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे स्वयं कतर में कैद भारतीयों के विषय को देख रहे थे।

Haldwani: जानिये, कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में कैसा है हाल

देशों के संबंधों को मजबूत करना उद्देश्य
क्वात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री कतर के अमीर के साथ विचार-विमर्श कर दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 14 फरवरी दोपहर को दोहा कतर की यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद और कतर के उच्चाधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। यह प्रधानमंत्री की दूसरी कतर यात्रा होगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.