देश भर के अनेक किसान यूनियनों (Farmer Unions) के आह्वान पर मंगलवार (13 फरवरी) को दिल्ली (Delhi) कूच करेंगे। इसको लेकर सुरक्षा (Security) के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हालांकि कथित तौर पर यह देश के लगभग 200 किसान यूनियनों का आंदोलन (Movement) है पर मुख्य तौर पर पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के किसान ही इसमें प्रमुख रूप से शामिल होने वाले हैं। इसीलिए इन राज्यों से लगने वाले सिंघु बार्डर (Singhu Border) और गाजीपुर बार्डर (Ghazipur Border) पर उन्हें रोकने के लिए खासे इंतजाम किए गए हैं।
पिछली बार के किसान आंदोलन को देखते हुए पहले से ही सावधानी बरती जा रही है। दिल्ली से सटी हरियाणा की सीमा पर सशस्त्र बलों की 11 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आने वाली सड़कों पर सीमेंट के बड़े बड़े अवरोधक (स्लैब), कंटीले तार और सड़क पर कीलें लगाकर ट्रैक्टर के दिल्ली की सीमा में प्रवेश को रोकने के इंतजाम किए गए हैं।
#WATCH | Farmers continue 'Delhi Chalo' march on Ambala highway, onward to Punjab-Haryana Shambhu border pic.twitter.com/PPYFTJYyNS
— ANI (@ANI) February 13, 2024
किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच बातचीत बेनतीजा रही
उल्लेखनीय है कि पहले से घोषित किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सरकार की ओर से सोमवार को एक बार फिर प्रयास किए गए। बीती देर रात किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच एक बार फिर बातचीत हुई, पर बेनतीजा रही। किसान नेता एमएसपी अर्थात न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य मांगों पर अड़े हुए हैं और सरकार के किसी भी आश्वासन को खारिज कर चुके हैं।
आंदोलन को लंबा चलाने के संकेत
किसानों के आंदोलन को देखते हुए आज हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से नियमित दिल्ली आने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सरकार की कोशिश है कि किसान आज का प्रदर्शन कर सीमा से ही वापस चले जाएं और पिछली बार की तरह धरना देकर न बैठ जाएँ। जबकि कुछ किसान नेता आंदोलन को लंबा चलाने के संकेत दे रहे हैं।
#WATCH | Delhi Police personnel and barricades deployed at ITO intersection, section 144 CrPC imposed, in view of farmers' protest march to Delhi demanding a law guaranteeing MSP for crops pic.twitter.com/ZSUhHhFFA7
— ANI (@ANI) February 13, 2024
राजस्थान में इंटरनेट बंद
किसान आंदोलन के कारण राजस्थान के तीन जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हरियाणा-पंजाब बॉर्डर से लगते जिलों में मंगलवार को भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं, किसान नेताओं पर नजर रखी जा रही है। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए नेशनल हाईवे सहित छोटे रास्तों पर भी निगरानी रखी जा रही है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community