केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें भारतीय सैनिक उत्तरी लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के किनारे नाचते दिख रहे हैं। इस वीडियो को नेट पर बहुत सराहा जा रहा है।
It feels great whenever soldiers enjoy! Brave Indian Army Gorkha Jawans and colleagues with full music at Pangong Tso in Ladakh. pic.twitter.com/d56Qjl3RhN
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 25, 2021
मंत्री ने लिखा है जब भी सैनिक आनंद में होते हैं तो इसे देखकर बहुत अच्छा लगता है। वीर भारतीय सेना के गोरखा जवान अपने साथियों के साथ संगीत के बीच पैंगोंग त्सो लद्दाख में।
This is lovely…. truly happiness https://t.co/5isS73AuyU
— Shakuntala (@Shakunt67391987) March 26, 2021
एक ट्विटर यूजरे ने लिखा है यह बहुत प्यारा है। सच में सुखदायी
Thrilled to see the dance of real heroes.
— Rakesh Kumar Uppal (@RakeshKumarUpp1) March 27, 2021
दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा है रोमांचित हूं हीरो के डांस देखकर
Aww….my heart❤❤❤❤❤❤❤ So happy to see this. That last step by the soldier dancing on right side. 🙈😍🇮🇳🇮🇳🇮🇳 Jai Hind. @adgpi @KirenRijiju @indiangorkhas @NorthernComd_IA https://t.co/YV5D0oYNlP
— Samikshya Samanta (@Samikshya2998) March 25, 2021
बहुत उमदा माहौल है
What a stunning background https://t.co/u8zlVsZLcO
— Digital Nomad (@Digital_Nomadd) March 26, 2021
दाहिनी ओर के सैनिक का अतिम स्टेप देखकर बहुत खुश हूं।
पैंगोंग त्सो से हटा चीन
फरवरी में चाइना की मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल डिफेंस ने एक दावा किया था जिसमें उसने बताया था कि 9वें स्तर की कमांडर स्तर की बातचीत के बाद सहमति पर अमल शुरू हो गया है। पैंगोंग त्सो झील के दक्षिण और उत्तर तट से चीनी और भारतीय सैनिक पीछे हट रहे हैं।
रक्षा मंत्री ने की पुष्टि
चीनी दावे के तीन दिनों बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में सूचित किया कि भारत चीन सीमा पर तनाव में कमी आी है। दोनों देशों के मध्य हुए समझौते के बाद चीनी सेना ने 200 टैंकों को पीछे हटा लिया है। सैनिकों को हटाने के लिए उनसे बारी वाहन लगाए हैं। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2020 की स्थिति में चीन फिंगर-8 तक श्रीजाप सेक्टर तक पीछे जाएगा जबकि भारतीय सेना फिंगर तीन पर धन सिंह थापा स्थाई कैंप तक पीछे हटेगी।