Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

राजस्थान सरकार ने मंगलवार रात को आठ जिला कलेक्टरों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के 33 अधिकारियों का तबादला कर दिया।

225

राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने मंगलवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के 33 अधिकारियों (Officers) के तबादले (Transfers) किए हैं। तबादला सूची में 11 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज (Additional Charge) दिया हैं। सरकार ने तीन संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner) और आठ जिलों के कलेक्टर (Collector) बदल दिए हैं।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, आलोक को अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग राजस्थान जयपुर, अपर्णा अरोड़ा को अतिरिक्त मुख्य सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग जयपुर, दिनेश कुमार को प्रमुख शासन सचिव राजस्व एवं उपनिदेशक विभाग राजस्थान जयपुर, नवीन महाजन को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य भंडार निगम जयपुर, भानु प्रकाश एटरू को अध्यक्ष डिस्कॉम राजस्थान जयपुर एवं प्रबंध निदेशक जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जयपुर, सरवन कुमार को शासन सचिव विद्युत एवं प्रौद्योगिकी विभाग जयपुर, उर्मिला राजोरिया को संभागीय कोटा, सुधीर कुमार शर्मा को शासन सचिव सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय संपदा स्टेट मोटर गैराज पदेन ऑफिस प्रोटोकॉल जयपुर, प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त पाली, सुषमा अरोड़ा को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं नियोजन निगम एवं आयुक्त दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर जयपुर और वंदना सिंघवी को संभागीय आयुक्त बीकानेर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- PM Modi UAE: पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के पहले हिंदू मंदिर के लिए यूएई राष्ट्रपति का जताया आभार

सूची में कुमारपाल गौतम को आयुक्त कौशल रोजगार और उद्यमी राजस्थान जयपुर, इंद्रजीत सिंह को आयुक्त राजस्थान आवासन मंडल जयपुर, राजेंद्र सिंह शेखावत को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट शाहपुरा, अनूप प्रेरणा कुंतल को विशेष शासन सचिव गृह विभाग जयपुर, शक्ति सिंह राठौड़ को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सांचौर, प्रज्ञा देवलरामानी को आयुक्त उदयपुर, भगवती प्रसाद कलाल को निदेशक खान एवं भूविज्ञान विभाग राजस्थान उदयपुर, ओमप्रकाश कसेरा को प्रबंध निदेशक जोधपुर विद्युत वितरण निगम जयपुर, टीकमचंद बोहरा को संयुक्त शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर, नथमल डिटडेल को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम जयपुर, नर्मदा वृष्णि को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर, अंशदीप को आयुक्त आबकारी विभाग एवं पदेन मध्य निषेध निदेशक राजस्थान उदयपुर लगाया गया है।

जबकि, अरुण कुमार राजपुरोहित को जिला कलेक्टर नागौर, अरुण गर्ग को अतिरिक्त मिशन निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन जयपुर, अल्पा चौधरी को निदेशक मत्स्य विभाग राजस्थान जयपुर, वासुदेव मलावत को आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर, निशांत जैन को जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर, लोकबंधु को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर, पूजा कुमारी पार्थ को जिला कलेक्टर जालोर, डॉ घनश्याम को आयुक्त विभाग जयपुर, हेमपुष्पा शर्मा को सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, अमित यादव को जिला कलेक्टर भरतपुर के पद पर लगाया गया है।

इनको मिला आंतरिक कार्यभार
साथ ही, राजेश्वर सिंह को अध्यक्ष राजस्थान कर बोर्ड अजमेर, आलोक को अध्यक्ष राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड जयपुर, शिखर अग्रवाल को आयुक्त मुख्य सचिव नगरीय उड़ान विभाग पदेन महानिदेशक नागरिक उड़ान राजस्थान जयपुर अध्यक्ष राजस्थान राज्य परिषद नियंत्रण मंडल बोर्ड जयपुर, श्रेया गुहा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, आलोक गुप्ता को अध्यक्ष राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड जयपुर व प्रमुख शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जयपुर, हेमंत कुमार गैरा को हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक सेवा प्रशासन संस्थान एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव प्रशिक्षण जयपुर, विकास सीताराम भाले को प्रबंध निदेशक राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर, वी सरवन कुमार को शासन सचिव शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर, रश्मि गुप्ता को अध्यक्ष नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर, इंद्रजीत सिंह को आयुक्त सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रबंध निदेशक राजकोम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर, नथमल डिडेल को प्रबंध निदेशक राजस्थान अक्षय ऊर्जा लिमिटेड जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.