West Bengal: भाजपा समर्थकों पर जानलेवा हमला, तृणमूल पर लगा आरोप

ओबीसी मोर्चा की केंद्रीय नेता माफुजा खातून की पथसभा में 13 फ़रवरी (मंगलवार) शाम बमबाजी हुई। इस दौरान गाड़ियों में भी जमके तोड़फोड़ हुई।

147

West Bengal: दिनहाटा के ब्लॉक दो के नाजिरहाट बाजार में भाजपा (BJP) के ओबीसी मोर्चा की केंद्रीय नेता (Central leader of OBC Morcha) माफुजा खातून (Mafuja Khatoon) की पथसभा में 13 फ़रवरी (मंगलवार) शाम बमबाजी हुई। इस दौरान गाड़ियों में भी जमके तोड़फोड़ हुई। भाजपा की ओर से स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप लगाया गया है। हालांकि स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने भाजपा पर ही उनकी सभा में बवाल करने का आरोप लगाया। घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव है।

पथसभा पर हमला
कूचबिहार जिला भाजपा सचिव अजय रॉय (Ajay Roy) ने कहा कि उनकी पूर्व घोषित पथासभ 13 फ़रवरी (मंगलवार) शाम नाजिरहाट बाजार में हो रही थी। वहां ओबीसी मोर्चा की केंद्रीय नेता माफुजा खातून बोल रही थीं। तभी तृणमूल कांग्रेस के उपद्रवियों के एक समूह ने पथसभा पर हमला कर दिया और मौजूद गाड़ियों में जमके तोड़फोड़ किया। अजय रॉय ने यह भी दावा किया कि तृणमूल समर्थित उपद्रवियों के उत्पात में कई भाजपा कार्यकर्ता-समर्थक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Ulhasnagar Firing Case: भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ पर कानूनी कार्रवाई, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज
हालांकि, भाजपा के इस आरोप को तृणमूल खेमे ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आने पर भाजपा ये नाटक करती है। उन्होंने कहा कि कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस के आदेश पर उन्होंने नाजिरहाट बाजार में एक पथसभा की। इस दौरान भाजपा के लोगों ने उनकी पथसभा में खलल डालने की कोशिश की। दीपक भट्टाचार्य ने कहा कि कुछ लोग बाजार आए और भड़काऊ बातें शुरू कर दी। इसके बाद हमारे पथसभा पर हमला कर दिया। हमने मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज करवाई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.