ED Raid: राजस्थान में ED की कार्रवाई, अशोक गहलोत के करीबी के घर पर छापेमारी

जानकारी के अनुसार, मेघराज और गदानी ग्रुप पर आज सुबह 4 बजे से ईडी की टीमें छापेमारी कर रही हैं।

307

राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के सबसे करीबी के घर पर ईडी (ED) की कार्रवाई (Action) की बात सामने आई है। बजरी कारोबारी मेघराज सिंह (Gravel Businessman Meghraj Singh) के ठिकानों (Locations) पर बुधवार (14 फरवरी) ईडी ने छापेमारी (Raids) की। सिंह के जयपुर और उदयपुर समेत कई शहरों में स्थित ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में जयपुर और दिल्ली से विभाग की टीमें शामिल हैं। इस दौरान कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। बता दें कि 2020 में सियासी संकट के दौरान मेघराज सिंह के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ होटल में भी कांग्रेस नेताओं की बाड़ाबंदी की गई थी।

जानकारी के अनुसार, मेघराज और गदानी ग्रुप पर आज सुबह 4 बजे से ईडी की टीमें छापेमारी कर रही हैं। जयपुर में 200 फीट बाइपास के पास मुख्य कार्यालय, वैशाली नगर में मेघराज निवास, पानीपेच चौराहे के पास बजरी कार्यालय पर कार्रवाई की जा रही है। ईडी की टीम टोंक, भरतपुर और सवाई माधोपुर में भी पहुंची है।

यह भी पढ़ें- West Bengal: भाजपा समर्थकों पर जानलेवा हमला, तृणमूल पर लगा आरोप 

सर्च ऑपरेशन से हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
उदयपुर में तीन जगहों पर सर्चिंग की जा रही है। दारा का नाम खान घोटाले में आया था। जिसके आधार पर ईडी के अधिकारियों ने कई अपराधियों को रडार पर रखा था। उसी आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। सुबह-सुबह ईडी की टीम एक साथ कई जगहों पर पहुंची। ईडी की कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया। शाम तक सर्च ऑपरेशन के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.